नई दिल्ली के अफगान दूतावास में तालिबान के प्रतिनिधि की हो सकती है नियुक्ति, चीन पर नकेल कसने की तैयारी में भारत! – afghanistan–india relations new delhi to allow ambassador level taliban post to counter china
Afghanistan–India Relations: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने नई दिल्ली में अफगानिस्तान के दूतावास का नियंत्रण संभालने के लिए भारत सरकार के साथ फिर से चर्चा शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार की तरफ से जल्द ही नई दिल्ली में तालिबान के एक शीर्ष प्रतिनिधि को स्वीकार करने की उम्मीद है। ‘ब्लूमबर्ग’ की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार जल्द ही देश में तालिबान के एक शीर्ष प्रतिनिधि को स्वीकार करेगी। ताबिलान की अगुवाई वाली सरकार का अधिकारी काबुल के साथ संबंधों को बेहतर बनाने और अफगानिस्तान में चीन के बढ़ते प्रभाव का मुकाबला करने के लिए भारत की ओर से ये बड़ा कदम है।इस मामले से परिचित अधिकारियों ने बताया कि तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार ने नई दिल्ली में अफगान दूतावास का कंट्रोल के लिए दो संभावित उम्मीदवारों की पहचान की है। सूत्रों ने चर्चा निजी होने के कारण पहचान उजागर नहीं करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि तालिबान अधिकारी को भारत द्वारा राजनयिक के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी। लेकिन वह वहां की सरकार के लिए वे शीर्ष प्रतिनिधि होंगे। उन्होंने कहा कि तालिबान दूतावास भारतीय कार्यक्रमों या आधिकारिक वाहनों पर अपना झंडा नहीं फहरा पाएगा।चीन, पाकिस्तान और रूस सहित कुछ देशों ने तालिबान के राजनयिकों को अपने यहां स्वीकार किया है। ताबिलान ने 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता पर कब्जा कर लिया। अगस्त 2021 में काबुल की सत्ता तालिबान के कब्जे के बाद से भारत-अफगानिस्तान संबंध निष्क्रिय हो गए थे। मानवाधिकारों के उल्लंघन के लिए तालिबान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की जाती है। भारत ने कई अन्य देशों की तरह उस समय अफगानिस्तान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे। काबुल में अपना दूतावास बंद कर दिया था। साथ ही भारत के साथ संपर्क सीमित कर दिया था।संबंधित खबरेंये भी पढ़ें- MUDA केस में कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया को क्लीन चिट, लोकायुक्त ने कहा- कोई सबूत नहीं मिलारिपोर्ट के मुताबिक तालिबान ने कथित तौर पर भारतीय अधिकारियों को प्रस्तावित राजनयिकों की एक नई लिस्ट सौंपी है। इसमें दोहा में तालिबान के प्रतिनिधि सुहैल शाहीन के बेटे नजीब शाहीन का नाम भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, बातचीत का ताजा दौर तालिबान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी की 8 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात में हुई मुलाकात के बाद शुरू हुआ। बैठक के बाद, तालिबान ने नई दिल्ली को अपने राजनयिक उम्मीदवारों की सूची फिर से सौंपी। नई दिल्ली स्थित अफगानिस्तान दूतावास अभी बंद है।
https://hindi.moneycontrol.com/news/india/afghanistan-india-relations-new-delhi-to-allow-ambassador-level-taliban-post-to-counter-china-1958472.html