पाकिस्तानी जासूस को भेज रहा था सीक्रेट जानकारी! कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मचारी गिरफ्तार – kanpur ordnance factory employee arrested was sending secret information to pakistani spy
यूपी ATS ने बुधवार को कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के एक जूनियर वर्क्स मैनेजर को एक संदिग्ध पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ गोपनीय और संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पीटीआई के मुताबिक, जूनियर मैनेजर कुमार विकास ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी लीक की थी। लीक की गहन जांच के बाद बुधवार को उसे हिरासत में ले लिया गया।कर्मचारी ने कौन सी जानकारी लीक की?जांच से पता चला कि विकास एक संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था, जिसने उससे संपर्क करने के लिए “नेहा शर्मा” नाम का इस्तेमाल किया था।संबंधित खबरेंATS ने कहा, “विकास WhatsApp के जरिए ऑर्डिनेश मैन्युफैक्चरिंग, कर्मचारी अटेंडेंस शीट, मशीन लेआउट और प्रोडक्शन चार्ट से जुड़े गोपनीय दस्तावेज और संवेदनशील डेटा भेज रहा था।”पाक एजेंट ने खुद को BHEL कर्मचारी बतायाअधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी एजेंट ने खुद को भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) का कर्मचारी बताया और शुरुआत में फेसबुक पर विकास से कॉन्टैक्ट किया। बाद में उन्होंने एक-दूसरे मोबाइल नंबर भी लिए और WhatsApp पर बातचीत शुरू की।बयान में कहा गया है कि पकड़े जाने से बचने के लिए उन्होंने गुप्त बातचीत के लिए लूडो गेमिंग ऐप का इस्तेमाल किया। बयान में कहा गया है कि विकास को क्लासिफाइड जानकारी देने के लिए कथित तौर पर पैसों का लालच दिया गया था।एक अन्य मामले के कारण विकास की हुई गिरफ्तारी हुईयह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के एक दूसरे कर्मचारी रविन्द्र कुमार को 13 मार्च को फिरोजाबाद में इसी तरह के अपराध के लिए हिरासत में लिया गया था।PTI की रिपोर्ट के अनुसार, उससे पूछताछ के बाद ATS अधिकारियों ने विकास से पूछताछ की, जो जनवरी 2025 से संदिग्ध पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था।रवींद्र कुमार की ओर से कथित रूप से अपराध स्वीकार करने के बाद, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 148 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 के प्रावधानों के तहत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।बयान में कहा गया है, “गहन जांच में पाया गया कि हजरतपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में तैनात चार्जमैन रवींद्र कुमार एक पाकिस्तानी एजेंट को संवेदनशील और गोपनीय जानकारी भेज रहा था, जो उसका फेसबुक फ्रेंड था।”Meerut Murder: ‘हमारी बेटी जीने लायक नहीं’ प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्य करने वाली मुस्कान के लिए माता-पिता ने की फांसी की मांग