शुक्रवार को शेयर बाजार गुड फ्राइडे के कारण बंद है। इस हफ्ते बाजार केवल दो दिन ओपन हुआ। पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर बंद था। तीन दिन के कारोबार में बाजार 3.396 अंक ;451 चढ़ा।
कल गुरुवार 17 अप्रैल बाजार में गिरावट बाद बड़ी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 1509 अंक ;196ः चढ़कर 7853 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 414 अंक ;177ः की तेजी रही ये 23852 के स्तर पर बंद हुआ।
एनएसई के बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी रही। जोमैटो बैंक एयरटेल सनफार्मा और ऊपर बंद हुए। मारुति और टेक महिंद्रा में मामूली गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी रही। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फाइनेंशियल सर्विसेज सरकारी बैंक ऑयल एंड गैस और ऑटो में तेजी रही।
बाजार में तेजी की 3 वजह
ऽ यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत.अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
ऽ भारत के विपरीत चीन को अमेरिका की तरफ से टैरिफ में छूट नहीं दी गई है। इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को शॉर्ट टर्म में कॉम्पिटिटिव एडवांटेज मिल सकता है।
ऽ विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 17 अप्रैल को विदेशी निवेशकों ने करोड़ के शेयर खरीदे। हालांकिए घरेलू निवेशकों ने करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस हफ्ते करोड़ के शेयर खरीदे। वहींे ने ₹ करोड़ के शेयर बेचे।
एशियाई बाजर में मिलाजुला कारोबार
ऽ 17 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 527 अंक और नैस्डेक कंपोजिट 20 अंक गिरकर बंद हुए। जबकि इंडेक्स 7 अंक की मामूली तेजी के साथ बंद हुआ।
ऽ आज ;18 अप्रैल एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 249 अंक की तेजी है। कोरिया के कोस्पी में 10 अंक की तेजी रही हैए ये पर कारोबार कर रहा है।
ऽ चीन का शंघाई कंपोजिट में की गिरावट है ये पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में अंक की तेजी है ये पर कारोबार कर रहा है।
इस हफ्ते तीन बड़ी कंपनियों ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए
रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड ने 15 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। जनवरी.मार्च तिमाही में कंपनी को 502 करोड़ रुपए का मुनाफा ;कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिटद्ध हुआ है। सालाना आधार पर यह 49ः बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को करोड़ का मुनाफा हुआ था।
जनवरी.मार्च तिमाहीद्ध में कंपनी ने करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया। सालाना आधार पर यह है। जनवरी.मार्च 2023.24 में कंपनी ने ₹26 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया था।