ट्रेंडिंग
Shrimp Stocks: झींगा कंपनियों पर टूटा टैरिफ का कहर, 17% गिरा भाव, इस कारण शेयर बेचने की लगी होड़ - s... West Bengal Teachers Recruitment Scam: सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 टीचरों की नियुक्ति को ठहराया अवैध, BJ... Bajaj finance share price : बजाज फाइनेंस को RBI ने भेजा नोटिस, 2% से ज्यादा फिसला शेयर, जानिए क्या ह... 8th Pay Commission: 8वें सैलरी आयोग पर अब भी सस्पेंस, 23 अप्रैल को होगी अहम बैठक - 8th pay commissio... ट्रंप ने बर्फ से ढके अंटार्कटिक द्वीपों पर भी लगाया टैरिफ, आस्ट्रेलिया के पीएम ने कसा तंज - donald t... भारत में रियल एस्टेटस से कैसे कमा सकते हैं पैसा? प्रॉपर्टी से वेल्थ बनाने के लिए ये हैं बेस्ट टिप्स ... Stock Markets: सेंसेक्स में 700 अंकों की रिकवरी, ट्रंप के टैरिफ के बावजूद शेयर बाजार ने की वापसी, जा... DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! इस महीने की सैलरी में आएगा 3 महीने का डीए एरियर - da ... Trump Tariffs Exemptions: ट्रंप के 'प्रकोप' से बची ये चीजें, भारत को होगा इतना फायदा - trump tariffs... Trump Tariffs: ट्रंप टैरिफ को 'झटका' नहीं मानती भारत सरकार, इस नियम के तहत छूट की जताई उम्मीद - indi...

ट्रंप के टैरिफ ऐलानों से बेखौफ दिखा शेयर बाजार, सेंसेक्स 592 अंक ऊपर, निवेशकों ने ₹3.5 लाख करोड़ कमाए – stock market update sensex up 592 points ahead of us trump tariff announcements investors earns rs 3 5 lakh crore

3

Share Market Today: लगातार दो दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजारों ने आज 2 अप्रैल को मजबूत वापसी की। सेंसेक्स 592 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 23,300 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों को आज शेयर बाजार में करीब साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। आज की तेजी की अगुआई आईटी और बैकिंग शेयरों ने की। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी 1 फीसदी तक बढ़कर बंद हुई। शेयर बाजार में यह तेजी अमेरिकी राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलानों से ठीक पहले आई है। ट्रंप आज देर शाम रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करने वाले हैं। व्हाइट हाउस का कहना है ये टैरिफ ऐलान तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएंगे।कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 592.93 अंक या 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 76,617.44 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 166.65 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 23,332.35 के स्तर पर बंद हुआ।निवेशकों ने ₹3.53 लाख करोड़ कमाएबीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 2 अप्रैल को बढ़कर 412.96 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 1 अप्रैल को 409.43 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.53 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।संबंधित खबरेंसेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजीबीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें जोमैटो (Zomato) के शेयरों में 4.92 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टाइटन (Titan), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 2.04 फीसदी से लेकर 3.73 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावटवहीं सेंसेक्स के बाकी 10 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शेयर 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं पावर ग्रिड (Power Grid), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve) और लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में 0.41 फीसदी से लेकर 0.88% तक की गिरावट देखी गई।सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-2,861 शेयरों में रही तेजीबॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,085 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,861 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,092 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 145 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 64 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 85 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।यह भी पढ़ें- Trump Tariffs: ट्रंप आज करेंगे टैरिफ का ऐलान, इन फार्मा कंपनियों के शेयरों पर आ सकती है आफत

Leave A Reply

Your email address will not be published.