ट्रेंडिंग
Share Market Today: लगातार तीसरे दिन चढ़ा शेयर बाजार, सेंसेक्स 320 अंक उछला, निवेशकों ने ₹1 लाख करोड... क्या आपका पड़ोसी वोटर लिस्ट से कटवा सकता है आपका नाम या सॉफ्टवेयर से किया जा सकता है डिलीट ? राहुल ग... Fed Rate Cut: जानिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट घटाने का आप पर पड़ेगा क्या अस... Trading plan : निफ्टी-बैंक निफ्टी और मेटल में पोजिशन कैरी करें, निफ्टी के लिए नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस... World Athletics Championships: फाइनल में आज भिड़ेंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम, जानें कब और कहां देखे... No-cost EMI: क्या नो-कॉस्ट EMI से महंगी पड़ जाती है खरीदारी? समझिए पूरा कैलकुलेशन - no cost emi expl... Stocks to Buy: 52% तक का तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं ये 12 शेयर, CLSA की हाई-कन्विक्शन लिस्ट में हैं शा... Income Tax: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, जानिए इसके दायरे में कौन-कौन से ट... Nelco share price : सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा देगी Nelco, GMPCS में VNO लाइसेंस के लिए किया आवेदन : सू... Gameskraft Layoff News: 120 एंप्लॉयीज की छंटनी, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन और एक फ्रॉड ने दिया झटका -...

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में 0.25% की कटौती की, आगे भी राहत देने का संकेत – us federal reserve cuts interest rate 0 25 percent signals more relief for us labor market

2

US Federal Reserve rate cut: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार को अनुमान के अनुसार ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट कटौती को मंजूरी दी और साल के अंत तक दो और कटौती की संभावना का संकेत दिया। इसका कारण अमेरिकी लेबर मार्केट में बढ़ती चिंताएं हैं।11-1 मत से फेडरल ओपन मार्केट कमेटी ने अपनी बेंचमार्क ओवरनाइट लेंडिंग रेट को एक चौथाई प्रतिशत घटाकर 4%-4.25% कर दिया। नए गवर्नर स्टीफन मिरान ही अकेले थे, जिन्होंने इस कटौती के खिलाफ वोट दिया और आधा प्रतिशत कटौती की मांग की।गवर्नर मिशेल बाउमन और क्रिस्टोफर वॉलेर ने 25 बेसिस प्वाइंट कटौती के पक्ष में वोट दिया। ये सभी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नियुक्त हैं, जिन्होंने फेड पर तेजी से और आक्रामक रूप से दरें कम करने का दबाव डाला।आर्थिक गतिविधियों और रोजगार पर असरमीटिंग के बाद जारी बयान में कमेटी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियां ‘मध्यम’ हैं, लेकिन नौकरी में वृद्धि धीमी हो गई है और महंगाई बढ़ी हुई है। इससे फेड के दो लक्ष्य- स्थिर कीमतें और पूर्ण रोजगार के बीच टकराव दिखता है। बयान में कहा गया कि आर्थिक अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है और रोजगार के नकारात्मक जोखिम बढ़ गए हैं।क्या आगे भी होगी ब्याज दरों में कटौती?रेट कट के फैसले के साथ फेड के ‘डॉट प्लॉट’ में साल के अंत तक दो और कटौती की ओर इशारा किया गया। डॉट प्लॉट (Dot Plot) फेडरल रिजर्व की एक ग्राफिकल रिपोर्ट होती है, जो भविष्य में ब्याज दरों (Federal Funds Rate) के अनुमान को दिखाती है।हालांकि, इसमें सभी के विचार एक जैसे नहीं हैं। 19 प्रतिभागियों में से नौ ने इस साल केवल एक और कटौती की संभावना दिखाई। वहीं, 10 ने दो कटौती की उम्मीद जताई, जो अक्टूबर और दिसंबर की बैठकों में हो सकती है। इस प्लॉट के अनुसार 2026 में एक कटौती होगी, जो बाजार की उम्मीद से धीमी है। 2027 में एक और कटौती की संभावना है क्योंकि फेड लॉन्ग टर्म के न्यूट्रल रेट (3%) के करीब पहुंचता है।राजनीतिक दबाव और फेड की स्वतंत्रतामीटिंग से पहले राजनीतिक नाटकीयता काफी रही। एक साल पहले भी FOMC ने आधा प्रतिशत की बड़ी कटौती को मंजूरी दी थी, जिसे ट्रम्प ने राजनीतिक कारणों से बताया था। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फेड पर दबाव और मिरान की नियुक्ति ने फेड की परंपरागत स्वतंत्रता पर सवाल खड़े किए।मिरान ने चेयर जेरोम पॉवेल और उनके सहयोगियों की आलोचना की है और आम तौर पर राष्ट्रपति के लिए वफादार वोट माने जाते हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि कम दरें जरूरी हैं ताकि सुस्त हो रही हाउसिंग मार्केट को बढ़ावा मिले और सरकारी ऋण की लागत घटे।रोजगार और आर्थिक संकेतहाल के संकेतों ने दिखाया कि आर्थिक विकास मजबूत है और उपभोक्ता खर्च उम्मीदों से अधिक है, हालांकि लेबर मार्केट विवाद का विषय रहा है। अगस्त में बेरोजगारी दर 4.3% रही, जो ऐतिहासिक मानकों के अनुसार कम है। लेकिन, अक्टूबर 2021 के बाद सबसे अधिक है। इस साल नौकरी पैदा होने की दर स्थिर रही है, और मार्च 2025 से पहले के 12 महीनों में लगभग 10 लाख कम नौकरियां बनाई गईं।गवर्नर वॉलेर ने विशेष रूप से चिंता जताई कि फेड को अब नीति को आसान करना चाहिए ताकि भविष्य में लेबर मार्केट में समस्याओं को रोका जा सके। उनका नाम पॉवेल के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में भी चर्चा में है।