‘अस्पतालों में मुसलमानों के लिए हो अलग विंग…’, यूपी की बीजेपी विधायक केतकी सिंह की अजीब मांग – bjp mla ketakee singh demand separate wing be made for muslims in the medical college
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे राजनीतिक तूफान खड़ा हो सकता है। मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के इलाज के लिए अलग से वार्ड बनाया जाए। मुसलमानों को होली, रामनवमी और हमारे हर त्योहार में दिक्कत होती है। हो सकता है कि हमारे साथ इलाज करवाने में भी उनको दिक्कत होगी। मुसलमानों के लिए मेडिकल कॉलेज में अलग से विंग बनाया जाए।बीजेपी विधायक केतकी सिंह की अजीब मांगभाजपा विधायक केतकी सिंह ने कहा कि, “संभल में एक बहादुर पुलिसकर्मी ने साफ कहा कि साल में 52 जुमे होते हैं लेकिन होली साल में एक बार ही आती है। तो मैंने सोचा कि अगर गलती से कुछ हो गया तो ये रोना गैंग सड़कों पर आ जाएगा। तो उस आधार पर मुझे लगता है कि अगर उन्हें हमारे लोगों से इतना डर है तो बलिया में जो मेडिकल कॉलेज बन रहा है, उसमें उनके लिए अलग से विंग क्यों नहीं बनाई जाए, जहां वो आकर अपना इलाज कराएंगे। आपने वो वीडियो देखे होंगे जिनसे पूरा इंटरनेट भरा पड़ा है, फलों पर थूकना, सब्जियों पर थूकना, पेशाब मिलाना। मैं सीएम योगी से मांग करता हूं कि उनके लिए अलग से विंग बनाई जाए ताकि उनका मानसिक और शारीरिक इलाज हो सके।”अनुज चौधरी ने कही थी ये बातबता दें कि हाल ही में संभल के सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज को लेकर एक ऐसा बयान दिया था कि जिससे देश यूपी ही नहीं देश की राजनीति में हलचल तेज हो गई। अनुज चौधरी ने कहा था होली का त्यौहार 14 मार्च को है और इसी दिन जुमा की नमाज भी होगी। होली का दिन वर्ष में एक बार आता है, जबकि जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को लगता है होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले।बता दें कि केतकी सिंह ने 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी को हराया था।