ट्रेंडिंग
Stock Market Live Updates: सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 23,300 के नीचे, फार्मा, पीएसयू बैंक शेयर चम... Trump Tariff: ट्रंप ने आखिकार इंडिया पर लगाया टैरिफ, जानिए उन कंपनियों को जिन पर ज्यादा असर पड़ेगा -... Trump Tariff : ट्रंप टैरिफ से निपटने के लिए सरकार ने बनाया कंट्रोल रूम, रात तीन बजे से वरिष्ठ अधिकार... Sensex-Nifty Crashed: ट्रंप के ऐलान पर डूबे निवेशकों के ₹1.93 लाख करोड़,सिर्फ एक सेक्टर में ही जोरदा... Stocks to Watch: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर संभलकर, इन शेयरों पर रखें नजर - stocks to watch today ... Gold Rate Today: पांचवे नवरात्रि के दिन सस्ता हुआ सोना, जानें गुरुवार 3 अप्रैल को कितने कम हुए दाम -... Trade setup for today : अगले कुछ सत्रों में 23100 और 23650 के बीच घूमता रह सकता है निफ्टी - trade se... Diabetes के मरीजों के लिए सुपरफूड है लौकी, डॉक्टर ने गिनाए फायदे ही फायदे - diabetes bottle gourd le... Business Idea: यह प्लांट है ATM मशीन, रोजाना करें बंपर कमाई, सिर्फ 2-3 महीने करना है काम - business ... 03 April 2025 Panchang: आज है चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय  -...

UPI के लिए मार्च बना ऐतिहासिक, लेकिन सरकार का यह लक्ष्य नहीं हो पाया पूरा – upi transactions for fy25 fall short of 200-billion target record 185 bn transactions

1

पिछले वित्त वर्ष 2025 में यूपीआई लेन-देन 41 फीसदी से अधिक बढ़ा। हालांकि इस तेजी के बावजूद सरकार ने जो लक्ष्य तय किया था, उससे यह करीब 7.5 फीसदी कम रहा। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 20 हजार करोड़ लेन-देन का लक्ष्य तय किया था लेकिन UPI के जरिए पूरे वित्त वर्ष में 18.5 हजार करोड़ लेन-देन हुए। वित्त वर्ष 2024 में यूपीआई से 13.1 हजार करोड़ लेन-देन हुए थे। इसके बाद सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1500 करोड़ रुपये की यूपीआई सब्सिडी का ऐलान करते हुए यूपीआई प्लेटफॉर्म पर 20 हजार करोड़ ट्रांजैक्शंस का लक्ष्य तय किया था।FY25 में UPI से कितने रुपयों का हुआ लेन-देन?वित्त वर्ष 2025 में यूपीआई के जरिए लेन-देन सालाना आधार पर 41 फीसदी से अधिक बढ़कर रिकॉर्ड 18.5 हजार करोड़ ट्रांजैक्शंस पर पहुंच गए। इतने ट्रांजैक्शंस में 260 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ जोकि वित्त वर्ष 2024 में 200 लाख करोड़ रुपये के लेन-देन से 30 फीसदी अधिक रहा। इसका मतलब हुआ कि वित्त वर्ष 2025 में यूपीआई ट्रांजैक्शंस 41 फीसदी बढ़ा लेकिन इसकी वैल्यू 30 फीसदी बढ़ी।मार्च ने बना दिया इतिहासपिछला महीना मार्च यूपीआई के लिए ऐतिहासिक रहा और पहली बार ट्रांजैक्शंस की डेली वैल्यू 1 लाख करोड़ रुपये के पार चली गई। 1 मार्च को यूपीआई के जरिए 1,01,628 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। यूपीआई इस समय सबसे तेज स्पीड से बढ़ने वाला पेमेंट्स प्लेटफॉर्म है और सभी डिजिटल पेमेंट्स में इसकी करीब 85 फीसदी हिस्सेदारी है। एनपीसीआई की वेबसाइट के मुताबिक वर्ष 2016 से अब तक 40 कंपनियों को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) अप्रूवल मिल चुका है। अकेले वर्ष 2024 में ही 20 कंपनियों को थर्ड-पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर अप्रूवल एनपीसीआई से मिला है। ग्राहकों को यूपीआई सर्विसेज देने के लिए इस अप्रूवल की जरूरत पड़ती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.