1 अप्रैल से बदल जाएंगे पैसों से जुड़े ये 6 बड़े नियम, आम आदमी की जेब को मिलेगी राहत लेकिन यहां होगी खाली – new rules from 1 april 2025 six rules change new tax regime credit card upi repo rate rbi cng png lpg price
1 April 2025: हर महीने की पहली तारीख को कई फाइनेंशियल बदलाव होते हैं। 1 अप्रैल 2025 से टैक्स कटौती, होम लोन ईएमआई, क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड पॉइंट्स और निवेश से जुड़े कई बड़े नियम लागू होंगे। इन बदलावों का असर हर व्यक्ति की जेब पर पड़ेगा। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) भी अप्रैल में ब्याज दरों पर फैसला लेगी, जिससे होम लोन ईएमआई कम हो सकती है। 1 अप्रैल 2025 से लागू ये बदलाव टैक्सपेयर्स, होम लोन लेने वालों, निवेशकों और क्रेडिट कार्ड यूजर्स पर सीधा असर डालेंगे। खासतौर पर टैक्स कटौती और संभावित रेपो रेट कटौती से आम जनता को राहत मिलेगी।1. नए टैक्स सिस्टम से टैक्स बोझ होगा कम1 अप्रैल से बजट 2025 में घोषित टैक्स कटौती लागू होगी। नया टैक्स सिस्टम अब ज्यादा फायदेमंद हो गया है, जिससे 12 लाख रुपये सालाना (सैलरीड के लिए 12.75 लाख रुपये तक) कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि, टैक्स छूट पाने के लिए रिटर्न फाइल करना अनिवार्य होगा।संबंधित खबरेंपुराने और नए टैक्स सिस्टम की तुलना24 लाख रुपये से अधिक आय वालों को पुराने टैक्स सिस्टम में 8 लाख रुपये से ज्यादा की कटौती (80C, 80D, 24b) क्लेम करनी होगी, तभी वह फायदेमंद रहेगा। अधिकतर लोगों के लिए नया टैक्स सिस्टम ज्यादा फायदेमंद रहेगा।2. क्या RBI घटाएगा रेपो रेट?फरवरी 2025 में RBI ने 25 बेसिस प्वाइंट (bps) की कटौती कर रेपो रेट 6.25% कर दिया था। फरवरी में महंगाई दर 3.61% तक गिर गई, जो आरबीआई के 4% के लक्ष्य से कम है। ऐसी उम्मीद है कि रेपो रेट एक बार फिर कम हो सकता है। 9 अप्रैल को MPC की बैठक में रेपो रेट में 0.25% की और कटौती हो सकती है। इससे होम लोन और अन्य लोन की ईएमआई कम हो सकती है।3. NFO के लिए सख्त नियम लागू करेगा SEBI1 अप्रैल से नए फंड ऑफर (NFO) के लिए सख्त नियम लागू होंगे। 30 दिन में फंड निवेश करना अनिवार्य होगा। देरी होने पर निवेश समिति से 30 दिन की अतिरिक्त मंजूरी लेनी होगी। 60 दिन में निवेश नहीं होने पर SEBI स्कीम में नए निवेश पर रोक लगाएगा और निवेशकों को बिना पेनल्टी के पैसा निकालने का विकल्प देगा।4. स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) – नया निवेश विकल्प10 लाख रुपये की न्यूनतम राशि से निवेश किया जा सकेगा। 25% तक डेरिवेटिव में निवेश की सुविधा मिलेगी। इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट, सेक्टर रोटेशन लॉन्ग-शॉर्ट फंड जैसी रणनीतियां अपनाई जाएंगी।5. डिजीलॉकर में स्टोर कर सकेंगे इन्वेस्टमेंट स्टेटमेंटSEBI के नए नियमों के तहत, डिमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट स्टेटमेंट अब DigiLocker में स्टोर किए जा सकेंगे। निवेशक अपने दस्तावेजों के लिए नामित व्यक्ति (Nominee) जोड़ सकते हैं। निवेशक की मृत्यु की स्थिति में KYC एजेंसियां नॉमिनी को नोटिफाई करेंगी, जिससे फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया आसान होगी।6. SBI और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड में बदलावSBI कार्ड में बदलावSimplyCLICK SBI कार्ड पर Swiggy पर 5X रिवॉर्ड पॉइंट (पहले 10X थे)।Air India SBI Platinum Credit Card पर Air India टिकट बुकिंग पर 15 की जगह 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। Air India SBI Signature Credit Card पर 30 की जगह 10 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे।Axis Bank Vistara Credit Card में बदलाव18 अप्रैल से रिन्यूअल फीस खत्म, लेकिन फ्री टिकट और वाउचर जैसी सुविधाएं बंद हो जाएंगी।1 April 2025: महंगी हो सकती है CNG और PNG, यहां जानें कारण, ग्राहकों की जेब होगी खाली