सीनियर सिटीजन को ये बैंक दे रहे हैं 9% का ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट – these bank offering 9 percent interest rate on fixed deposit to senior citizen
FD Rates: भारत के स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर आकर्षक ब्याज दर दे रहे हैं। कई बैंक छह बैंक 8.5% या उससे अधिक ब्याज दे रहे हैं, जिससे सीनियर सिटीजन्स अपनी सेविंग को सेफ रखते हुए अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।इन बैंकों में मिल रही हैं सबसे ज्यादा ब्याज दरें1. नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंकसंबंधित खबरें1 साल से 3 साल तक की एफडी पर 9.00% ब्याज दर दे रहा है, जो इसे सबसे आकर्षक कम पीरियड का निवेश बनाता है।2. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक5 साल की एफडी पर 9.10% ब्याज दर दे रहा है, जो इसे लंबे पीरियड के निवेशकों के लिए बेहतरीन विकल्प बनाता है।3. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक1001 दिनों की एफडी पर 9.50% और 3 साल की एफडी पर 8.65% ब्याज दे रहा है। यह बैंक ज्यादा रिटर्न ऑफर कर रहा है।4. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक1 साल से 3 साल तक की एफडी पर 8.75% ब्याज दे रहा है, जिससे यह छोटी और मध्यम पीरियड के निवेशकों के लिए लाभदायक मौका बन जाता है।5. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक1 साल की एफडी पर 8.60% और 3 साल की एफडी पर 8.50% ब्याज दे रहा है, जो सुरक्षित और अच्छा रिटर्न पाने का बेस्ट ऑप्शन है।6. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक18 महीने की एफडी पर 8.60% ब्याज दे रहा है, जो मध्यम पीरियड के निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प है। नॉर्थईस्ट (9.00%), सुर्योदय (9.10%), और यूनिटी बैंक (9.50%) जैसी स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर बड़े बैंकों से ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं। जो सीनियर सिटीजन को अपनी सेविंग को सुरक्षित रखते हुए ज्यादा ब्याज चाहते हैं, वे इन बैंकों के एफडी में निवेश कर सकते हैं।