इन स्मॉलकैप शेयरों ने किया कमाल, गिरावट के बीच दिया 20 फीसदी तक रिटर्न – stock markets amid trump tariff some smallcap stocks delivers up to 20 percent return

6

इस हफ्ते स्टॉक मार्केट्स हल्की कमजोरी के साथ हुए। हफ्ते के अंत में मार्केट्स में आई तेजी ने निवेशकों का लॉस कम कर दिया। बीएसई सेंसेक्स में 207 यानी 0.27 फीसदी गिरावट आई। निफ्टी 0.33 फीसदी गिरकर बंद हुआ। सबसे ज्यादा 4 फीसदी गिरावट निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में आई। निफ्टी मेटल इंडेक्स 3 फीसदी गिरा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब भी मार्केट का सेंटिमेंट कमजोर बना हुआ है।टैरिफ टलने की खबर से मिली राहतजियोजित इनवेस्टमेंट्स के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा कि इस हफ्ते काफी उतारचढ़ाव के बाद इंडियन मार्केट्स टैरिफ टलने की खबर से बड़ी गिरावट से उबरने में कामयाब रहे। आईटी, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में तेजी देखने को मिली। हालांकि बाजार की नजरें अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टकराव पर लगी हैं। अगर टकराव बढ़ता है तो मार्केट का सेंटिमेंट फिर से खराब हो जाएगा।संबंधित खबरेंदिखेगा चौथी तिमाही के नतीजों का असरउन्होंने कहा मार्केट रिजल्ट सीजन में प्रवेश कर गया है। आईटी कंपनी टीसीएस का रिजल्ट आ गया है। ऐसा लगता है कि कंपनी के प्रदर्शन पर बढ़ते ट्रेड टेंशन का असर पड़ा है। इंडिया और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही है। उधर, फूड की कीमतों में नरमी से इनफ्लेशन में और नरमी आने की उम्मीद है। इससे आरबीआई का इंटरेस्ट रेट में कमी करने का सिलसिला जारी रह सकता है। अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट्स में तीन दिन ही ट्रेडिंग होगी। ऐसे मे निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है।इन शेयरों ने कमजोर बाजार में किया कमालइस हफ्ते कुछ स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा। इनमें Nacl Industries, Hampton Sky Realty, Rajoo Engineers, BL Kashyap & Sons, Raghav Productivity Enhancers, Archean Chemical Industries, Sadhana Nitrochem, Senco Gold, Avanti Feeds और Jyothy Labs शामिल हैं। इन शेयरों की कीमतें 10-21 फीसदी उछाल देखने को मिला। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उतारचढ़ाव वाले मार्केट्स में कुछ शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रहता है।यह भी पढ़ें: Market Outlook: बाजार की अनिश्चितता के बीच पोर्टफोलियो में बढ़ाएं कैश, एफएमसीजी में ग्रोथ की रफ्तार रह सकती है सुस्तनिफ्टी के 23000 पार करने पर दिखेगी तेजीएचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शॉर्ट टर्म में मार्केट में अच्छा उछाल दिख सकता है। अगर निफ्टी 22,900-23,000 के पार निकल जाता है तो मार्केट में अच्छी तेजी दिख सकती है। निफ्टी के लिए 22,700 पर अगला सपोर्ट दिख रहा है। इनवेस्टर्स हर गिरावट पर थोड़ी-थोड़ी खरीदारी कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.