ट्रेंडिंग
Sri Lanka Highest Civilian Award: पीएम मोदी को श्रीलंका ने दिया ‘मित्र विभूषण सम्मान’, किसी भी विदेश... iPhone की अभी नहीं बढ़ेंगी कीमतें, जानें Apple ने कैसे निकाल ली ट्रंप के टैरिफ की काट - apple keeps ... Meghalaya Board SSLC Result Out 2025: मेघालय बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए घोषित, लीशा अग्रवाल बनीं टॉ... Delhi-NCR Heatwave: दिल्ली समेत कई राज्यों में लू का अलर्ट जारी, बरसेंगे आग के अंगारे, 42 डिग्री पहु... Trump Tariff: अमेरिका के आगे झुक गई वियतनाम? टैरिफ जीरो करने को तैयार, ट्रंप का दावा - us tariff war... फेमस होने के बाद बदल गए हैं दिलजीत दोसांझ, ऐसा क्यों कहा साथ काम कर चुकीं जीविधा शर्मा? - diljit dos... इंस्टेंट लोन ऐप्स : फ्रॉड से बचने के लिए ऐसे करें लोन ऐप्स को चेक Market This Week : बाजार ने तोड़ा दो हफ्तों की बढ़त का सिलसिला, ट्रेड वार के चलते मार्केट टूटा लेकिन... कनाडा में फिर भारतीय नागरिक की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस हिरासत में संदिग्ध हमलावर - canada indian st... Godrej Properties ने मुंबई के वर्सोवा में खरीदी जमीन, 1,350 करोड़ रुपये का बनेगा रेजिडेंशियल प्रोजेक...

Diabetes: बांके बिहारी नाम का यह फल Blood Sugar की कर देगा छुट्टी, वजन भी रहता है कंट्रोल – diabetes krishna phal passion fruit control blood sugar treat many disease know benefits

3

पैशन फ्रूट या ‘कृष्णा फल’ (Passion Fruit or Krishna Phal) एक ऐसा फल है। जिसमें मिनरल्स और विटामिन्स का भंडार है। यह फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। यह डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है। कृष्ण फल (Krishna Phal) मूल रूप से ब्राजील का फल है। लेकिन अब इसकी खेती कई देशों में की जाती है। हालांकि ब्राजील का फल होने के कारण यह बहुत ही कम मिलता है। इस फल का नाम भगवान कृष्ण के नाम पर कृष्ण फल (Krishna Phal) रखा गया है। इसे बांके बिहारी के नाम से भी जानते हैं।पैशन फ्रूट ‘कृष्णा फल’ में केले, पपीते, आम और अनानास जैसे फलों से भी ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट्स और पोषण तत्व पाए जाते हैं। भारत में यह बहुत कम जगह मिलता है। अगर कहीं दिख जाए तो फौरन खरीद लेना चाहिए। इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां जड़ से खत्म हो जाएंगी।कृष्ण फल के सेवन से डायबिटीज की हो जाएगी छुट्टीसंबंधित खबरेंइस फल का सेवन डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद माना गया है। इसमें फिनोल और फ्लेवोनॉयड्स की मात्रा मौजूद होती है जो ब्लड में बढ़े हुए शुगर लेवल को कंट्रोल में रखते हैं। इसमें अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। कृष्ण फल में विटामिन C, बीटा कैरोटीन, पोलीफिनॉल जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स के कारण होने वाले डैमेज को बचाते हैं। फ्री रेडिकल्स के कारण कई तरह की क्रोनिक बीमारियां होती हैं। कृष्ण फल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स बहुत कम होता है। इसका मतलब है कि कृष्ण फल खाने के बाद ब्लड शुगर के लेवल बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है जो डायबिटीज मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। फाइबर की मात्रा ज्यादा होने के कारण कृष्णफल में कार्बोहाइड्रैट का असर कम हो जाता है।प्रेग्नेंसी में फायदेमंदप्रेग्नेंट महिलाओं के लिए कृष्ण फल की सीमित सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है। इसमें आवश्यक विटामिन और मिनिरल्स पाए जाते हैं। खासकर विटामिन C और फॉलेट, जिनकी प्रेग्नेंसी में सबसे ज्यादा जरूरत होती है।हार्ट को रखता है हेल्दीहार्ट हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग होता है तो इसे हेल्दी रखने के लिए लाइफस्टाइल से लेकर खानपान तक को हेल्दी रखना बहुत जरूरी है। पैशन फ्रूट का सेवन करने से दिल स्वस्थ रहता है। हार्ट मसल्स अपना काम सुचारू रूप से कर पाती हैं। इसकी वजह से इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स की मौजूदगी।कृष्ण फल से वजन रहता है कंट्रोलइसमें एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है। जिसकी वजह से बढ़ते हुए वजन को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा ये फल मेटाबॉलिज्म प्रक्रिया को भी तेज कर देता है जो वजन को मेनटेन रखने के लिए बहुत ही जरूरी होता है।डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।Hemoglobin: कम हीमोग्लोबिन से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं! जानें सही स्तर और बढ़ाने के तरीके

Leave A Reply

Your email address will not be published.