ट्रेंडिंग
Video: होली के दिन मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस की ट्रक से टक्कर, ट्रेन के इंजन में लगी आग, देखें वीडियो ... बाबा रामदेव बेचेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी! अदार पूनावाला की मैग्मा इंश्योरेंस को खरीद रही पतंजलि आयुर्वे... ट्रेन हाईजैक के बाद पाकिस्तान के मिलिट्री बेस पर हमला, हमलावर ने खुद को उड़ाया, कई लोगों की मौत - tt... Rajkot Fire: गुजरात के राजकोट की एक बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 3 लोग जलकर खाक, 30 लोग फंसे - rajkot... अमेरिकी मार्केट में फिर तबाही, इस कारण एक दिन की राहत के बाद फिर शुरू हुई बिकवाली की आंधी - us marke... IPL 2025: अक्षर पटेल को मिली दिल्ली कैपिटल्स की कमान, टीम ने जताया भरोसा - ipl 2025 axar patel appoi... इनकम टैक्स से जुड़े ये काम 31 मार्च से पहले जरूर पूरा कर लें, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान ... Holi 2025: होली खेलते समय नहीं करें पानी की बर्बादी, नशे से रहें दूर, त्योहार में आएगा दोगुना मजा - ... Chartist Talks: एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह के पसंदीदा ये दो स्टॉक चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलिय... Delhi Fire: कनॉट प्लेस के मशहूर रेस्टोरेंट Bikkgane बिरयानी में लगी आग, 6 लोग झुलसे, गैस सिलेंडर रिस...

इस म्यूचुअल फंड ने 10000 के सिप को 20 साल में 2 करोड़ बना दिया – mutual fund canara robeco emerging equities fund can make you crorepati if you invest for long term through sip

1

अगर आप अपनी इनकम का सिर्फ एक हिस्सा रेगुलर इनवेस्ट करते हैं तो आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं सकता। यह निवेश आपको म्यूचुअल फंड की स्कीम में सिप के जरिए करना होगा। एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) की कई ऐसी इक्विटी स्कीमें हैं, जिन्होंने निवेशकों को करोड़पति बनाए हैं। हाम आपको ऐसी ही एक स्कीम के बार में बता रहे हैं। यह स्कीम केनरा रोबैको म्यूचुअल फंड की है।2005 में हुई थी इस स्कीम की शुरुआतइस स्कीम का नाम Canara Robeco Emerging Equities Fund है। इस स्कीम ने सिर्फ 10,000 रुपये हर महीने के SIP को 20 साल में 1.9 करोड़ रुपये बना दिया है। इतना ही नहीं, अगर निवेशक ने इस स्कीम में 10,000 रुपये का सिप 10 साल के लिए भी किया होता तो आज उसका पैसा बढ़कर 28.47 लाख रुपये हो गया होता। यह लार्ज एंड मिड कैप इक्विटी फंड की कैटेगरी में आता है। इस फंड की शुरुआत 11 मार्च, 2005 को हुई थी। यह बॉटम-अप स्टॉक इनवेस्टिंग की स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल करता है।संबंधित खबरें5 सालों में डायरेक्ट प्लान का 19.97 फीसदी रिटर्नयह फंड ऐसी मिडकैप कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करता है, जिनके फ्यूचर लीडर बनने की संभावना होती है। यह अपना 35-65 फीसदी पैसा लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक्स में इनवेस्ट करता है। 0-30 फीसदी पैसे का निवेश डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में करता है। पिछले 5 सालों में इस फंड के रेगुलर प्लान का रिटर्न 18.62 फीसदी और डायरेक्ट प्लान का रिटर्न 19.97 फीसदी रहा है। बीते एक साल में रेगुलर प्लान का रिटर्न 17.79 फीसदी और डायरेक्ट प्लान का 19.01 फीसदी रहा है।इन दिग्गज शेयरों में ज्यादा निवेशकेनरा रोबैको इमर्जिंग इक्विटीज ने अपने बेंचमार्क Nifty Large Midcap 250 TRI से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस फंड का पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफायड है। इसने ICICI Bank, Indian Hotels और Bharat Electronics जैसे दिग्गज शेयरों में ज्यादा निवेश किया है। अभी इस फंड के पोर्टफोलियो में लार्जकैप स्टॉक्स की 47 फीसदी हिस्सेदारी, मिडकैप की 35 फीसदी हिस्सेदारी और स्मॉलकैप की 16 फीसदी हिस्सेदारी है।यह भी पढ़ें: IndusInd Bank के ग्राहकों को क्या अपने पैसे की चिंता करनी चाहिए?क्या आपको निवेश करना चाहिए?यह फंड उन निवेशकों को लिए अच्छा है, जो ज्यादा रिस्क ले सकते हैं और लंबी अवधि के लिए इनवेस्ट करना चाहते हैं। लंबी अवधि का मतलब कम से कम 3-5 साल का है। इसमें एकमुश्त निवेश कम से कम 5,000 रुपये से किया जा सकता है। SIP से हर महीने 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है। एक साल से पहले यूनिट्स रिडीम करने पर 1 फीसदी का एग्जिट लोड लगता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.