इस साल नया High बनाएगा शेयर बाजार! – carnelian asset advisors founder vikaks khemani says that share market will touch new highs this year watch video to briefly know about what he said on share market investments
मार्केट्सभारत का शेयर बाजार अब अपने निचले स्तर को लगभग छू चुका है और इसी वित्त वर्ष के भीतर यह नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकता है। ऐसा मानना है कार्नेलियन एसेट एडवाइजर्स (Carnelian Asset Advisors) के फाउंडर विकास खेमानी का। खेमानी ने कहा, “मुझे लगता है कि बाजार का बॉटम अब पीछे छूट चुका है। मैंने संकट के समय भी कहा था कि निफ्टी का 22,000 के स्तर से नीचे जाना मुश्किल है क्योंकि इस स्तर से वैल्यूएशन हमारे पक्ष में आने लगते हैं और काफी चिताएं कम हो जाती है।”