‘₹55000 वालों को मिल गया लेकिन…’: सैलरी नहीं मिलने से Spicejet के सीनियर्स कर्मचारी परेशान – spicejet senior employees are worried due to non payment of salary check total headcount
SpiceJet salary delay: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट पिछले कुछ महीनों से अपने कई कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी कर रही है। स्पाइसजेट के 55,000 रुपये प्रति माह तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को अगस्त की सैलरी मिल गया है। जबकि बाकी कर्मचारियों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। सूत्रों के अनुसार, स्पाइसजेट नियमित रूप से छोटे कर्मचारियों को समय पर पेमेंट कर रही है। लेकिन मैनेजमेंट लेवल और उससे ऊपर के कर्मचारियों की सैलरी में देरी की जा रही है। वित्त वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार गुरुग्राम स्थित स्पाइसजेट में कुल 6,484 कर्मचारी थे। इनमें 4,894 स्थायी कर्मचारी शामिल थे। स्पाइसजेट ने इस मुद्दे पर भेजे गए सवाल को कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “स्पाइसजेट ने एक बार फिर अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान में देरी शुरू कर दी है। जहां 55,000 रुपये प्रति माह तक वेतन पाने वाले कर्मचारियों को समय पर भुगतान किया जा रहा है। वहीं बाकी कर्मचारी को 10-15 दिनों की देरी से भुगतान किया जा रहा है। देरी से वेतन पाने वालों में ज्यादातर सहायक मैनेजर और उससे ऊपर के कर्मचारी हैं।”एयरलाइन ने इस साल जून तिमाही में 238 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। रिपोर्ट में कहा गया है, “कंपनी ने अपनी नीति के अनुसार, अगले महीनों (अप्रैल और मई 2025) के वेतन से अग्रिम राशि को समायोजित कर लिया है। इसके अलावा, यह अग्रिम राशि कंपनी के हित के लिए हानिकारक नहीं है।”स्पाइसजेट का पहली तिमाही घाटावित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में स्पाइसजेट ने 238 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया। इस बजट एयरलाइन ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल 1,190.56 करोड़ रुपये की आय अर्जित की थी। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,067.21 करोड़ रुपये थी। एयरलाइन ने कहा कि पड़ोसी देश के साथ भू-राजनीतिक स्थिति और प्रमुख बाजारों में हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के कारण कंपनी के नतीजे काफी प्रभावित हुए। एयरलाइंस के बेड़े पर नजर रखने वाली वेबसाइट Planespotter.com के अनुसार, 13 सितंबर 2025 तक स्पाइसजेट के कुल 53 विमानों के बेड़े में से 18 विमान परिचालन में थे। पिछले एक साल में कंपनी ने अपने बेड़े का विस्तार करने की तीन बार घोषणा की है। पिछले साल जुलाई के अंत तक स्पाइसजेट के बेड़े में कुल 56 विमानों में से 18 विमान परिचालन में थे। जबकि 38 विमान जमीन पर खड़े थे। एयरलाइन ने हर बार कम से कम 10 नए विमान शामिल करने की योजना बनाई गई। हालांकि, यह योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है।