टेस्ला में तोड़फोड़ करने वालों को हो सकती है 20 साल की सजा! ट्रंप ने दी चेतावनी, बोले- हम आपको ढूंढ रहे हैं – donald trump warned vandalize tesla can be sentenced to 20 years in prison said we are looking for you
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि टेस्ला की गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले लोगों को “20 साल तक की जेल हो सकती है’। ट्रंप की ये चेतावनी ऐसे समय आई है, जब टेस्ला कार, चार्जिंग स्टेशनों और शोरूम पर हमलों की कई खबरें आई हैं। ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप (TMTG) के स्वामित्व वाले अल्टरनेटिव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने कहा, “टेस्ला को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को बीस साल तक की जेल जाने की बहुत संभावना है, और इसमें फंडर भी शामिल हैं। हम आपको ढूंढ रहे हैं!!!”टेस्ला पर हमले बढ़ेएलॉन मस्क की टेस्ला से जुड़ी प्रॉपर्टी पर हमले अमेरिका और विदेशों दोनों में बढ़ रहे हैं। हालांकि, किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है, लेकिन टेस्ला शोरूम, वाहन लॉट, चार्जिंग स्टेशन और निजी कारों को निशाना बनाया गया है।संबंधित खबरेंट्रंप ने अपने नए कार्यकाल में मस्क को सरकारी खर्च में कटौती पर ध्यान देने वावे एक नया विभाग बना कर दिया, जिससे लोगों में काफी नाराजगी है और टेस्ला पर इस तरह के हमले बढ़ गए हैं। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये साफ नहीं है कि इस तरह हमले लंबे समय तक जारी रहेंगे या नहीं।ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी प्रॉपर्टी के सामने विरोध प्रदर्शन हुआ करते थे, लेकिन अब इस तरह विरोध टेस्ला को झेलने पड़ रहे हैं। समाजशास्त्री रैंडी ब्लेज़क कहते हैं, “टेस्ला एक सॉफ्ट टारगेट है। वे हमारी सड़कों पर हैं, हमारे पड़ोस में डीलरशिप हैं।”मस्क के आलोचकों ने टेस्ला के ठिकानों पर कई शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं। एक अमेरिकी सीनेटर सहित कुछ टेस्ला मालिकों ने अपनी कारें बेचने का संकल्प लिया है, लेकिन हमलों के कारण कानून प्रवर्तन अधिकारी व्यस्त हैं।