गर्मी से बचने के लिए स्विट्जरलैंड नहीं, भारत की इन जगहों का करें प्लान – summer heat with a trip to india 10 coolest destinations including goa shimla and more see in photo gallery
गर्मियों की छुट्टियां आते ही सभी को घूमने का मन करता है, लेकिन तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से बचकर सुकून से यात्रा करना चाहते हैं। ऐसे में कुछ जगहें हैं जहां आप गर्मी से राहत पा सकते हैं और अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं भारत की 10 सबसे खास जगहें, जहां आप गर्मियों में घूमने जा सकते हैं।गोवा : अगर आपको समुद्र किनारे सुकून के पल बिताने हैं, तो गोवा सबसे बेहतरीन जगह है। यहां के खूबसूरत बीच, वाटर स्पोर्ट्स और नाइटलाइफ आपकी ट्रिप को यादगार बना देंगे। मुंबई, पांडिचेरी और अंडमान-निकोबार भी अच्छे विकल्प हैं।शिलॉन्ग : मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है। हरे-भरे पहाड़, झरने और ठंडी हवाएं इसे गर्मियों में घूमने के लिए परफेक्ट जगह बनाते हैं। पास ही चेरापूंजी में आप सालभर होने वाली बारिश का मजा ले सकते हैं।शिमला : हिमाचल प्रदेश की ये राजधानी गर्मियों में ठंडे मौसम और खूबसूरत नजारों के लिए जानी जाती है। शिमला के पास ही मनाली है, जहां रोमांच और रोमांस दोनों का अनुभव किया जा सकता है।ऊटी : तमिलनाडु का ये हिल स्टेशन ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से मशहूर है। यहां के चाय बागान, हरी-भरी वादियां और ठंडा मौसम इसे हनीमून कपल्स के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं। नीलगिरी की पहाड़ियां यहां का मुख्य आकर्षण हैं।पचमढ़ी : मध्य प्रदेश का ये हिल स्टेशन झरनों और गुफाओं के लिए मशहूर है। घने जंगलों से घिरा यह स्थान एडवेंचर लवर्स के लिए भी एक बेहतरीन जगह है।मसूरी : उत्तराखंड की ये जगह अपनी सुंदर वादियों और शांत वातावरण के लिए जानी जाती है। इसे ‘पहाड़ों की रानी’ भी कहा जाता है। यहां की प्राकृतिक खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी।कोवलम : केरल का ये बीच डेस्टिनेशन गर्मियों में घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प है। समुद्र किनारे बैठकर सूरज ढलने का नजारा लेना यहां का सबसे खूबसूरत अनुभव होता है।मैकलॉडगंज : हिमाचल प्रदेश में बसा ये हिल स्टेशन धर्मशाला के पास स्थित है। तिब्बती संस्कृति, हिमालय के खूबसूरत नजारे और शांत माहौल इसे एक शानदार पर्यटन स्थल बनाते हैं।अल्मोड़ा : उत्तराखंड का ये छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन आपको प्रकृति के करीब ले जाता है। यहां से केदारनाथ और नंदा देवी पर्वत के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं।Story continues below Advertisementश्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर अपने खूबसूरत झीलों, बाग-बगीचों और हाउसबोट्स के लिए प्रसिद्ध है। गर्मियों में यहां का मौसम सुहावना रहता है, जिससे यह एक परफेक्ट वेकेशन स्पॉट बन जाता है।