डीलिंग रूम्स में आज इस दिग्गज शेयर में डीलर्स हुए बुलिश, इस पीएसयू सेक्टर के स्टॉक में हुई जोरदार बिकवाली – dealing room check dealers bullish on hdfc life stock and given sell view on rec share
Dealing Room Check: – अमेरिका में मंदी की आशंका से IT शेयरों में जमकर बिकवाली देखने को मिली। IT इंडेक्स करीब ढ़ाई परसेंट फिसला। दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप IT में प्रेशर नजर आया। कोफोर्ज, परसिस्टेंट, नौकरी तीन से पांच परसेंट गिरे। इसके साथ ही फाइनेंशियल, फार्मा और मेटल में भी बिकवाली का दबाव दिखाई दिया। रियल्टी सेक्टर में सबसे तगड़ी बिकवाली दिखी। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स करीब तीन परसेंट फिसला। ओबेरॉय रियल्टी, मैक्रोटेक डेवलपर्स और गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर तीन से चार परसेंट गिरे। सरकार के इक्विटी कनवर्जन से वोडाफोन आइडिया में जोरदार तेजी नजर आई। स्टॉक करीब 22 परसेंट ऊपर चढ़ गया। इंडस टावर भी 6 परसेंट ऊपर नजर आया। इधर डीलर्स ने आज एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) और आरईसी (REC) के शेयर में दांव लगाने की राय अपने क्लाइंट्स को दी।सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने डीलिंग रूम्स के सूत्रों के हवाले से कहा कि आज डीलर्स ने इंश्योरेंस सेक्टर के शेयर में खरीदारी करवाई है। डीलर्स ने एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के शेयर में खरीदारी करने की राय अपने क्लाइंट्स को दी है। डीलर्स का कहना है कि घरेलू फंड्स की तरफ से शेयर में खरीदारी देखने को मिली है। डीलर्स की इस स्टॉक में BTST यानी कि आज खरीदने और कल बेचने की रणनीति अपनाने की सलाह है। डीलर्स का कहना है कि इसमें 700-715 रुपये के लेवल दिखने की उम्मीद है। डीलर्स के मुताबिक इसका 4% बढ़ा है और इसमें ताजा खरीदारी नजर आई।दूसरे स्टॉक के रूप में भी डीलर्स ने आज पीएसयू सेक्टर की कंपनी के शेयर में बेयरिश राय दी। यतिन मोता ने कहा कि डीलर्स ने आरईसी (REC) के शेयर में बिकवाली करने की राय दी है। डीलर्स ने कहा कि आज शेयर में आज लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली है। डीलर्स की इस स्टॉक में बिकवाली की सलाह है। डीलर्स के मुताबिक लक्ष्य के रूप में इसमें 410-415 रुपये के स्तर दिख सकते हैं। डीलर्स का कहना है कि इसका OI 4% डाउन हुआ है।डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)