आज रात को 4 घंटे नहीं मिलेगी HDFC Bank की सर्विस, नहीं कर सकेंगे ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल – hdfc bank alert online banking can not be used today night for 4 hours alert for customers
HDFC Bank: अगर आप HDFC बैंक के ग्राहक हैं और ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है। आज रात 4 घंटे ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को 9 मार्च 2025 को होने वाले शेड्यूल्ड मेंटेनेंस के बारे में बताया है। इस दौरान बैंक की कई सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।बैंक ने क्यों लिया मेंटेनेंस का फैसला?HDFC बैंक ने बताया कि यह मेंटेनेंस बैंकिंग सर्विस को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए किया जा रहा है। इसके तहत NEFT ट्रांजैक्शन, नेटबैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन जैसी सर्विस पर असर पड़ सकता है।संबंधित खबरेंकिन सर्विस पर पड़ेगा असर और कितने समय तक?1. NEFT ट्रांजेक्शन (फंड ट्रांसफर)समय: रात 1:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक (4 घंटे)नहीं मिलेगी ये सर्विस: इस दौरान NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा।2. नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शनसमय: सुबह 5:00 बजे से 7:30 बजे तक (2 घंटे 30 मिनट)नहीं मिलेगी ये सर्विस: म्यूचुअल फंड की सेल-परचेज और पोर्टफोलियो एडजस्टमेंट नहीं हो पाएगा।3. क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शनसमय: समय को नहीं बताया गया है।नहीं मिलेगी ये सर्विस: ग्राहक क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे, इसलिए कोई अल्टरनेट पेमेंट मोड साथ रखें।ग्राहकों को दी गई है सलाह?HDFC बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि वे अपने जरूरी ट्रांजेक्शन शेड्यूल्ड मेंटेनेंस से पहले निपटा लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। मेंटेनेंस के दौरान किए गए पेमेंट या ट्रांजेक्शन असफल हो सकते हैं या देर से प्रोसेस हो सकते हैं।बैंकों में मेंटेनेंस क्यों किया जाता है?बैंक और वित्तीय संस्थान समय-समय पर अपनी डिजिटल सर्विस को अपग्रेड, सिक्योरिटी मजबूत और ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग में सुधार करने के लिए मेंटेनेंस करते हैं। इस दौरान कुछ बैंकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी जाती हैं, ताकि भविष्य में ग्राहक को बेहतर बैंकिंग अनुभव मिल सके।