Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई – top 20 stocks today 1 april 2025 intraday tips stocks to buy and sell infosys
Top 20 Stocks Today- MCX पर सोना रिकॉर्ड 91000 के करीब पहुंचा। सोने का भाव COMEX पर 3160 डॉलर के पार निकल गया। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने से कीमतों में तेजी देखने को मिली। ट्रंप बोले अगर ईरान ने न्यूक्लियर डील पर बात नहीं मानी तो बमबारी होगी। वहीं ब्रेंट का भाव $75 के करीब पहुंचा। इसकी वजह से आज ऑयल एंड गैस, पेंट कंपनियों के स्टॉक में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन बढ़ सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BSE और Adani Green Energy सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।वीरेंद्र कुमार की टीमशेयर का भाव 200DEMA के ऊपर कायम नजर आ रहा है। इसका भाव 1082 के ऊपर टिका रहा तो शेयर में और तेजी संभव हैसंबंधित खबरेंइंटरनेशनल मार्केट में कमजोरी से IT शेयरों में दबाव की आशंका है। Q1 2025 में नैस्डेक 10% से ज्यादा गिरा। ये शेयर 1550 के नीचे फिसला तो शेयर में और गिरावट की आशंका बनी हुई हैशेयर ने 3050-2920 रुपये के स्तर पर अपना बेस बनाया। ये 3080 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव है4. Glenmark Pharma (GREEN)शेयर 6 महीने के फॉलिंग चैनल के पार निकलाब्रेंट का भाव $75 के करीब पहुंचा। पिछले स्तर में 100DEMA तक पहुंचा था शेयरStock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआतयतिन मोता की टीमकैबिनेट से 156 लाइट कॉम्बैक्ट हेलिकॉप्टर खरीद को मंजूरी दी2) CROMPTON GREAVES CONSUMER ELECTRICALS (GREEN)कंपनी ने एयर कूलर की नई रेंज बाजार में उतारी है। ऑरा, एवांसर और जेडी एयर कूलर को बाजार में उतारा है3) ADANI GREEN ENERGY (GREEN)गुजरात यूनिट में 480 MW पावर प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। कंपनी की कुल रिन्यूएबल क्षमता बढ़कर 14,218 MW हुई4) United Spirits (GREEN)बोर्ड ने 172 करोड़ रुपये में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की बिक्री की मंजूरी दी है5) Avenue Supermarts (GREEN)जगतियाल, मालेगांव, खरगोन और कुंद्राथुर में स्टोर खोले हैं। कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 412 हुईअपडेट जारी—–(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)