Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई – top 20 stocks today 21 february 2025 intraday tips stocks to buy and sell berger paints sanofi consumer healthcare
Top 20 Stocks Today- टाटा स्टील ने अपनी सिंगापुर यूनिट T STEEL HOLDINGS में हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी ने 2603 करोड़ रुपये में 191 करोड़ शेयर खरीदे हैं। पिछले साल भी कंपनी ने T स्टील में हिस्सेदारी बढ़ाई थी। इसकी वजह से आज इस कंपनी के शेयर में और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Sanofi Consumer Healthcareऔर Berger Paints सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।आशीष वर्मा की टीम1) MAHINDRA LIFESPACE DEVELOPERS (GREEN)बोर्ड से राइट्स इश्यू के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दीसंबंधित खबरें2) M&M FINANCIAL SERVICES (GREEN)बोर्ड से राइट्स इश्यू के जरिए 3000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी3) NTPC GREEN ENERGY (GREEN)कंपनी ने भारत लाइट और पावर के साथ करार किया। करार के तहत ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट के लिए इंफ्रा लगाएगीकंपनी को 230 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला। असेसमेंट ईयर 2008-09 के लिए टैक्स नोटिस मिला5) SANOFI CONSUMER HEALTHCARE INDIA (RED)सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 67.9 करोड़ रुपये से घटकर 44.3 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 224.6 करोड़ रुपये से घटकर 170.7 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 89.5 करोड़ रुपये से घटकर 61.1 करोड़ रुपये रहा। Q4 में EBITDA मार्जिन 39.9% से घटकर 36.4% रहीStock Market Live Updates: गिफ्टी निफ्टी दे रहा संकेत, कमजोर हो सकती है भारतीय बाजार की चालवीरेंद्र कुमार की टीमशेयर कल मजबूती के साथ बंद हुआ। शेयर में 495 रुपये के पार निकला तो शेयर में और तेजी संभव हैशेयर कल राउंडिग बॉटम के पार निकलाशेयर कल 10DEMA के पार निकला लिहाजा शेयर में तेजी जारी रह सकती हैशेयर कल 10DEMA के ऊपर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी जारी रह सकती है5. CHAMBAL FERTILIZER (GREEN)शेयर कल रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुआ लिहाजा शेयर में तेजी संभव हैअपडेट जारी—–(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)