Torrent Pharma ने जारी किए ₹200 करोड़ के कमर्शियल पेपर, इस एक्सचेंज पर लिस्ट करने का है प्रस्ताव – torrent pharma issues rupees 200 crore commercial papers
Torrent Pharmaceuticals ने 17 सितंबर, 2025 को ₹200 करोड़ के कमर्शियल पेपर (CPs) जारी किए हैं। इन CPs को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट करने का प्रस्ताव है।कमर्शियल पेपर की अवधि 90 दिन है, जिसकी मैच्योरिटी डेट 16 दिसंबर, 2025 है। ब्याज दर 5.93 प्रतिशत प्रति वर्ष निर्धारित है, जिसका भुगतान अग्रिम किया जाएगा। CPs असुरक्षित हैं।इंस्ट्रूमेंट के साथ कोई विशेष अधिकार या विशेषाधिकार नहीं जुड़े हैं, और ब्याज या मूलधन के भुगतान में कोई देरी होने की आशंका नहीं है। इसके अतिरिक्त, ब्याज या मूलधन के भुगतान या गैर-भुगतान के संबंध में कोई टिप्पणी या पत्र नहीं हैं।CPs 16 दिसंबर, 2025 को मैच्योर होंगे, जिसमें मूलधन और ब्याज का भुगतान मैच्योरिटी डेट पर अग्रिम किया जाएगा।