ट्रेंडिंग
मोमेंटम फंडों ने निवेशकों को किया था मालामाल, अब बाजार की गिरावट ने किया लहूलुहान - momentum funds h... UP Police Constable Result: होली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिज... फोनपे, गूगलपे, पेटीएम और BHIM ऐप से भी निकाल सकते PF का पैसा, जानिये कब से होगा ऐसा - pf atm withdra... अब IT शेयरों में मचा कोहराम, लगातार 5वें दिन गिरावट, बेयर मार्केट में पहुंचने से निवेशकों के ₹8.4 ला... SIP में घटा निवेश तो HDFC AMC को लगा झटका, बिकवाली के दबाव में 2% से अधिक टूट गए शेयर - hdfc amc sha... US Inflation: इंडिया और अमेरिका में इनफ्लेशन में बड़ी गिरावट, जानिए यह क्यों आपके लिए है बड़ी खबर - ... Mutual Funds ने फरवरी में इन 10 शेयरों में लगाया सबसे अधिक पैसा, देखें पूरी लिस्ट - top 10 stocks wi... TATA steel news : जेपी मॉर्गन द्वारा टारगेट बढ़ाए जाने के बाद टाटा स्टील के शेयरों में 2% की तेजी - ... गिरावट में भी तनकर खड़ा है Gariel India का स्टॉक, अभी निवेश करने पर हो सकती है तगड़ी कमाई - gariel i... Travel Tips: आधे दाम में मिलेगी फ्लाइट टिकट, बस बुकिंग से पहले याद रखें ये 6 टिप्स - travel tips boo...

Trade setup for today : 22700 की दीवार लांघने पर 23000 के लक्ष्य के लिए खुल सकता है दरवाजा, 22300-22250 के जोन में सपोर्ट – trade setup for today crossing the wall of 22700 can open the door for the target of 23000 support in the zone of 22300-22250

2

Nifty Trade Setup: कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी ने औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ दिन के निचले स्तर से 183 अंकों की अच्छी रिकवरी की और 11 मार्च को 38 अंक ऊपर बंद हुआ। इसे 22,300 के जोन में सपोर्ट मिला। हालांकि मार्केट ब्रेड्थ कमजोर रही थी। अगर निफ्टी आगामी कारोबारी सत्रों में अपनी बढ़त को जारी रखने में सफल रहता है तो 22,700 का स्तर एक बड़े रेजिस्टेंस के रूप में कार्य कर सकता है। इसके ऊपर की एक निर्णायक बंदी 23,000 के लिए दरवाजे खोल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि कि तब तक निफ्टी में 22,300-22,250 के स्तर पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन जारी रह सकता है।यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवलसंबंधित खबरेंपिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,366, 22,317 और 22,238पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 22,524, 22,573 और 22,652बैंक निफ्टीपिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 47,987, 48,064, और 48,188पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 47,737, 47,660, और 47,536फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,308, 50,288फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,872, 46,078निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटावीकली बेसिस पर 23,000 की स्ट्राइक पर 1.5 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा22,200 की स्ट्राइक पर 1.1 कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटाबैंक निफ्टी में 49,000 की स्ट्राइक पर 17.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा48,000 की स्ट्राइक पर 14.61 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लोफीयर इंडेक्स इंडिया VIX में कल एक और सत्र में बढ़त जारी रही। ये 0.63 प्रतिशत बढ़कर 14.07 के स्तर पर पहुंच गया। अगर यह सूचकांक 14 अंक से ऊपर बना रहता है, तो तेजड़ियों को सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।पुट कॉल रेशियोबाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 11 मार्च को बढ़कर 1.09 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.91 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉकF&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: इंडसइंड बैंक, सेलएफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बीएसई, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंसएफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहींडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.