ट्रेंडिंग
कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की Choti SIP, सिर्फ 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं एसआईपी - kotak mutual f... Bharat Dynamics Stocks: करेक्शन के बीच भी इस शेयर ने किया कमाल, अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कम... Tamannaah-Vijay Breakup: ब्रेकअप के बाद पहली बाद छलका तमन्ना भाटिया का दर्द, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कह... Paytm और SBI म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया JanNivesh SIP, सिर्फ 250 रुपये से अपने मोबाइल से शुरू कर सकत... Illegal Betting Apps: अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और विजय देवरकोंडा समेत 25 हस्तियों पर FIR, ... 5 साल से पहले छोड़ रहे हैं नौकरी? तब भी मिलेगी ग्रेच्युटी, यहां जानें कैसे - leaving job in less tha... Bihar Firing: पानी के लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के बीच गोलीबारी, एक की मौत एक गंभी... Stock Market Live Updates:सेंसेक्स 490 अंक चढ़ा, निफ्टी 23060 के ऊपर, पीएसयू शेयरों में तेजी - live ... Nifty 22000 का लेवल होल्ड कर सकता है, Prestige Estates और पेटीएम में निवेश से होगी मोटी कमाई - nifty... Grain Storage Tips: अब गेहूं रहेगा सालों तक ताजा, इन घरेलू उपायों से घुन नहीं आएगा पास - grain stora...

Trade setup for today : बाजार का रुझान मजबूत, आने वाले सत्रों में निफ्टी में 23000-23100 का लेवल मुमकिन – trade setup for today market trend is strong nifty may reach 23000-23100 level in the coming sessions

1

Market Trade setup : कल निफ्टी में लगातार तीसरे दिन तेजी देखने को मिली। 19 मार्च को यह 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ एक महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाजार को FOMC बैठक के परिणाम का इंतजार था। FOMC बैठक के बाद अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने और 2025 में दरों में दो बार कटौती का संकेत दिया। इंडेक्स ने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (10 और 20-डे ईएमए) से टिके रहने में कामयाबी हासिल की साथ ही हायर हाईज और हायर लोज फॉर्मेशन बनाए रखा,जो सकारात्मक संकेत है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार का रुझान मजबूत बना हुआ है और आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 23,000-23,100 के स्तर की ओर जाता नजर आ सकता है। हालांकि,किसी कंसोीडेशन की स्थिति में निफ्टी के लिए 22,800-22,750 के स्तर पर सपोर्ट होगायहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवलपिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,835, 22,803 और 22,753पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 22,936, 22,967 और 23,018बैंक निफ्टीपिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 49,796, 49,910, और 50,094पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 49,427, 49,313, और 49,129फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 50,283, 51,089फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 47,883, 46,078निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटावीकली बेसिस पर 23,300 की स्ट्राइक पर 1.46 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा22,500 की स्ट्राइक पर 1.35 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटाबैंक निफ्टी में 51,000 की स्ट्राइक पर 14.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा49,000 की स्ट्राइक पर 21.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लोफीयर इंडेक्स इंडिया VIX, 0.66 प्रतिशत बढ़कर 13.3 पर आ गया लेकिन निचले जोन में और सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे रहा, जिससे तेजड़ियों को राहत मिली।पुट कॉल रेशियोबाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 19 मार्च को गिरकर 1.2 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.29 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।US Fed से मिले 2025 में ब्याज दरों में दो बार कटौती के पुख्ता संकेत, निफ्टी आज पार कर सकता है 23000 का स्तरF&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉकF&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहींएफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर, इंडसइंड बैंक, सेलएफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: बीएसई, मणप्पुरम फाइनेंसडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.