ट्रेंडिंग
IDBI Bank ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा! बढ़ाया स्पेशल एफडी में निवेश का समय - idbi bank extend ... KKR vs SRH Highlights: वेंकटेश-रिंकू का आया तूफान और कोलकाता में नहीं हुआ 'सनराइज', हैदराबाद ने लगाई... ट्रंप के टैरिफ का शेयरों, डेट और गोल्ड में आपके निवेश पर कितना असर पड़ेगा? - donald tariff reciproca... Trump Tariff : भारत का नुकसान या अमेरिका ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी! - trump reciprocal tariff ... Gold Price: शिखर पर सोना, क्या गहनों की बिक्री पर भी पड़ा है असर? - gold price record high impact on... UPSC NDA Admit Card 2025 Out: यूपीएससी एनडीए का एडमिट कार्ड जारी, upsc.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें अप... Credit Card Benefits: गर्मी में ट्रैवल का प्लान? ये 5 क्रेडिट कार्ड फायदे कराएंगे जोरदार बचत - save ... महाराष्ट्र में औरंगजेब के मकबरे की सुरक्षा के लिए ASI उठा रहा सभी जरूरी कदम, केंद्र सरकार ने संसद को... Haryana News: फर्जी BPL परिवारों को चेतावनी! 20 अप्रैल तक कर लें ये काम नहीं तो 2 साल की होगी जेल - ... KKR vs SRH Live Score IPL 2025: कप्तान रहाणे और रघुवंशी ने संभाला मोर्चा, केकेआर का स्कोर 70 के पार ...

Trade setup for today : अगले कुछ सत्रों में 23100 और 23650 के बीच घूमता रह सकता है निफ्टी – trade setup for today nifty may remain between 23100 and 23650 in the next few sessions

3

Market Trade setup : निफ्टी ने एक दिन के तेज करेक्शन के बाद कल जोरदार वापसी की और पिछले दिन के नुकसान का लगभग आधा हिस्सा वसूलते हुए 38.2% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेबल (मार्च के निचले स्तर से 23,142 के उच्च स्तर तक) पर सपोर्ट हासिल किया। ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले नए टैरिफ से पहले, 2 अप्रैल को निफ्टी 0.72% से ज्यादा बढ़कर बंद हुआ। डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी विदेश निर्मित ऑटोमोबाइल पर 25% टैरिफ और भारत पर 26% डिस्काउंटेड रिसीप्रोकल टैरिफ का एलान किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस घटना के बाद कुछ वोलैटिलिटी से इंकार नहीं किया जा सकता है। मार्केट एनालिस्ट का कहना है कि जब तक निफ्टी 23,142 के स्तर पर बना रहेगा, तब तक इसके 23,500-23,650 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना बनी हुई है। हालांकि,इस स्तर से नीचे जाने पर इंडेक्स में 23,000-22,900 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। कुल मिलाकर,आगामी सत्रों में निफ्टी 23,100 और 23,650 के दायरे में कारोबार कर सकता है।यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवलसंबंधित खबरेंपिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,207, 23,162 और 23,089पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 23,353, 23,399 और 23,472बैंक निफ्टीपिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस: 51,410, 51,527, और 51,716पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 51,031, 50,914, और 50,724फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस: 51,883, 53,020फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,398, 49,883निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटावीकली बेसिस पर 23,500 की स्ट्राइक पर 1.48 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा23,000 की स्ट्राइक पर 1.17 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटाबैंक निफ्टी में 53,000 की स्ट्राइक पर 13.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा53,000 की स्ट्राइक पर 11.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लोबाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 0.44% की मामूली गिरावट के साथ 13.72 पर आ गया। हालांकि, यह शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (5, 10 और 20-डे ईएमए) से ऊपर बना हुआ है,जो तेजड़ियों के लिए चिंता का कारण हो सकता है।पुट कॉल रेशियोबाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 1 अप्रैल को बढ़कर 0.96 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 0.76 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।Top trading ideas: 3-6 महीने के नजरिए से बाजार में निवेश के अच्छे मौके, ये 18 शेयर लहराएंगे तेजी का परचम – MacquarieF&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉकF&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहींएफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहींएफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहींडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.