ट्रेंडिंग
Film Critic Taran Adarsh ने बताई फिल्में फ्लॉप होने की वजह - why are most bollywood films getting fl... Explainer: क्यों बढ़ रही Gold की कीमत, अभी कितनी आएगी तेजी; क्या करें निवेशक? - explainer why gold p... फव्वारे की तरह लावा उगल रहा Kilauea ज्वालामुखी - volacano kilauea erupted due to an explosion lava f... कभी विजय माल्या के पास थी बर्जर पेंट्स! इन 2 भाईयों ने खरीदकर बदल दी किस्मत - berger paints once wit... Make और Break लेवल पर बाजार - share market is at the level of make and break currently which sectors... Gold Crash: गोल्ड होगा सस्ता! जल्द 12200 रुपये तक गिरेंगे सोने के दाम, जानिये क्यों आएगी गिरावट - go... बाजार में अभी एकतरफा मूवमेंट के संकेत नहीं, Vodafone Idea 1 साल में छू सकता है 36 रुपए का स्तर - सुश... Trump Tariff Policy: क्या अमेरिका के 25% टैरिफ लगाने से इंडियन ऑटो इंडस्ट्री तबाह हो जाएगी? - trump ... Market view : निवेश के नजरिए से बड़े बैंक और बड़े NBFCs पसंद, लार्जकैप IT में अंडरवेट - मिहिर वोरा -... JEE Main 2025 Session 2: परीक्षा के दौरान क्या करें और क्या न करें, जानें जरूरी गाइडलाइंस - jee main...

Trade setup for today : ट्रंप फैक्टर के वजह से कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 23400-23300 की रेंज में सपोर्ट – trade setup for today consolidation expected to continue due to trump factor support for nifty in the range of 23400-23300

1

Market Trade setup: बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स ने अप्रैल सीरीज की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की। 28 मार्च को इसमें 0.30 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि,यह अभी भी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। इसके शॉर्ट और मीडियम टर्म मूविंग एवरेज ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं। यह एक सकारात्मक संकेत है। इस हफ्ते डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नए टैरिफ घोषणाओं की उम्मीदों को देखते हुए बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी आगामी में सत्रों में कंसोलीडेट हो सकता है। निफ्टी के लिए 23,400-23,300 की रेंज में सपोर्ट है। इस रेंज से नीचे जाने पर तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है।। हालांकि, एकस्पर्ट्स का यह भी कहना है कि किसी रिवर्सल की स्थिति में निफ्टी को 23,800 के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवलसंबंधित खबरेंपिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 23,464, 23,417 और 23,341पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस : 23,616, 23,663 और 23,739निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जिसके साथ बोलिंगर बैंड का विस्तार हुआ। RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 74 पर) और MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस) जैसे मोमेंटम इंडिकेटर पॉजिटिव जोन में रहे।बैंक निफ्टीपिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस : 51,772, 51,891 और 52,084पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 51,387, 51,269 और 51,076फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस : 51,883, 53,020फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,273, 49,283निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटामंथली बेसिस पर 24,500 की स्ट्राइक पर 92.73 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा23,500 की स्ट्राइक पर 62.05 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी कॉल ऑप्शन डेटाबैंक निफ्टी में 53,000 की स्ट्राइक पर 12.87 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।बैंक निफ्टी पुट ऑप्शन डेटा53,000 की स्ट्राइक पर 12.54 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।एफआईआई और डीआईआई फंड फ्लोबाजार में संभावित उतार-चढ़ाव को मापने वाला फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 4.38 फीसदी की गिरावट के साथ 12.72 पर आ गया। इसका रुझान तेजड़ियों के लिए और अधिक अनुकूल हो गया है । VIX लगातार चार सत्रों से नीचे बना हुआ है।पुट कॉल रेशियोबाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 28 मार्च को गिरकर 0.92 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.01 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।Market view: बाजार में देखने को मिल सकता है कंसोलीडेशन, इन 6 शेयरों में हो सकती है बंपर कमाई – सुदीप शाहF&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉकF&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: कोई नहींएफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: कोई नहींएफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक: कोई नहींडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.