Trading plan : निफ्टी और निफ्टी बैंक में लॉन्ग सौदे लेकर जाएं, बैंक निफ्टी 1000 अंकों की रैली के लिए तैयार – trading plan nifty ready to reach 25500 bank nifty also possible to reach 56000 level
Trading plan : IT और बैंकों के दम पर बुल्स ने आज बीयर्स का दम निकाल दिया है। निफ्टी 11 जुलाई के बाद 25,300 के पार निकल गया है। बैंक निफ्टी करीब 300 प्वाइंट दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक है सरकारी बैंकों में तूफानी तेजी देखने के मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।सरकारी बैंकों में इंडियन बैंक, केनरा बैंक और PNB 2 फीसदी तक भागे हैं। साथ ही डिफेंस, कैपिटल मार्केट, कैपिटल गु्डस और ऑटो शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।नॉन एग्री कमोडिटी ट्रेडिंग में बैंक,पेंशन फंड और विदेशी निवेशकों को मंजूरी मिल सकती है। मार्केट रेगुलेटर सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए रेग्युलेटरी फ्रेमवर्क को और मजबूत किया जाएगा। इस पर सेबी चेयरमैन के बयान से MCX 3 फीसदी से ज्यादा उछला है।मार्केट कपलिंग मामले में याचिका के बाद IEX करीब तीन परसेंट मजबूत हुआ है। कंपनी ने CERC यानी CENTRAL ELECTRICITY REGULATORY COMMISSION के खिलाफ याचिका दायर की है। उधर आज अर्बन कंपनी की शानदार लिस्टिंग हुई है। यह स्टॉक इश्यू प्राइस के मुकाबले BSE पर 56 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। उधर SHRINGAR HOUSE ने भी 14 परसेंट प्रीमियम के साथ किया आगाज़ किया है।क्या हो आगे की रणनीति?ऐसे में बाजार पर आगे की रणनीति पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के लिए आज एक और मजबूत दिन रहा। IT और बैंक दोनों ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी ने एक बार फिर खूबसूरत ट्रेड दिया।बैंक निफ्टी अब सभी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। बड़े बैंकों में खरीदारी के साफ संकेत मिल रहे हैं। रुपये की आज की चाल बाजार के लिए बेहद पॉजिटिव है। स्क्रीन FIIs की बड़ी खरीदारी के संकेत दे रहा है।बाजार में अब क्या ?अनुज सिंघल ने आगे कहा कि बाजार अब मंदड़ियों को सजा दे रहा है साफ है कि बहुत से लोगों ने रैली मिस की है। बाजार अब फैंसी गिरावट देने के मूड में नहीं है। आज रात को फेड की बैठक ही बड़ा रिस्क है। बाजार फेड से ब्याज घटाने की उम्मीद कर रहा है। लेकिन ब्याज दरों में कटौती से ज्यादा अहम कमेंट्री है। बाजार पर अपनी रणनीति शेयर करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि लॉन्ग रहें और फेड फैसले से पहले हेज करें। अगर फेड का आउटलुक पॉजिटिव रहा तो निफ्टी 25,500 तक जा सकता है। बैंक निफ्टी पर स्ट्रैटेजी बताते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी ने 56,000 की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है। लॉन्ग रहें और अब 55,000 का नया स्टॉप लॉस रखें।कल के लिए रणनीतिअनुज सिंघल में कहा कि निफ्टी और निफ्टी बैंक में लॉन्ग सौदे लेकर जाएं। फेड के फैसले के लिए पोजीशन को मंथ एंड पुट्स से हेज करें। बैंक निफ्टी 1000 अंकों की रैली के लिए तैयार हो रहा हैडिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।