Trump Tariff Impact: JLR ने रोका अमेरिका को कारों का एक्सपोर्ट, Tata Motors के शेयर में आ सकती है गिरावट – tata motors share will be in focus next week as jlr announced pause in us vehicle shipments in april due to new tariffs by donald trump
टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिका में व्हीकल एक्सपोर्ट पर रोक की घोषणा की है। इसकी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए नए टैरिफ हैं। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले फुली असेंबल्ड व्हीकल्स पर 2 अप्रैल से 25 प्रतिशत का नया टैरिफ लागू किया है। ऑटो कंपोनेंट्स पर टैरिफ 3 मई से लागू हो रहा है। JLR ने शनिवार को कहा कि वह इस टैरिफ को नेविगेट करने की रणनीतियों का आकलन करने के लिए इस महीने अमेरिका को एक्सपोर्ट रोक देगी। इस बारे में सबसे पहले रिपार्ट Times न्यूजपेपर ने दी।JLR के इस फैसले से अगले सप्ताह टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट आने का अनुमान है। अमेरिका JLR के लग्जरी ब्रांड्स के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। JLR की लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने दुनिया भर में 430,000 व्हीकल बेचे। इनमें से लगभग एक चौथाई यानि लगभग 107,500 यूनिट्स की बिक्री उत्तरी अमेरिका में हुई।बिजनेस पार्टनर्स के साथ नए ट्रेडिंग टर्म्स पर हो रहा कामसंबंधित खबरेंJLR ने ईमेल से जारी बयान में कहा है, “हम अपने बिजनेस पार्टनर्स के साथ नए ट्रेडिंग टर्म्स पर काम कर रहे हैं। ऐसे में हम कुछ शार्ट टर्म एक्शन ले रहे हैं, जिनमें अप्रैल में अमेरिका को शिपमेंट रोकना भी शामिल है। कंपनी अपनी मध्यावधि से दीर्घावधि योजनाएं बना रही है।”Dividend Stock: फार्मा कंपनी देने वाली है ₹117 का फाइनल डिविडेंड, 25 अप्रैल है रिकॉर्ड डेटरॉयटर्स के मुताबिक, यूरोपीय संघ के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका ब्रिटेन में बनी कारों का दूसरा सबसे बड़ा इंपोर्टर है। जगुआर लैंड रोवर सालाना 400,000 रेंज रोवर स्पोर्ट्स, डिफेंडर और अन्य मॉडल बेचती है और अमेरिका को होने वाला एक्सपोर्ट इसकी बिक्री का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।हाल ही में ब्रोकरेज फर्म CLSA ने टाटा मोटर्स के शेयर के लिए रेटिंग को “हाई कनविक्शन आउटपरफॉर्म” से घटाकर “आउटपरफॉर्म” कर दिया। साथ ही टारगेट प्राइस को 930 रुपये से कम करके 765 रुपये प्रति शेयर कर दिया।Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।