ट्रेंडिंग
Weather Report: देश के इस राज्य में बदलेगा मौसम, तेज हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, IMD का अलर्ट - we... बॉलीवुड खत्म...फिल्मों का गिरा लेवल, अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन के इस बयान की हो रही खूब चर्चा - ha... NSDL के IPO के लिए बढ़ा इंतजार, अब मार्केट में कब तक लिस्ट होगी कंपनी? - nsdl gets extension from se... Business Idea: पशुओं के आहार से करें मोटी कमाई, सरकार से मिलेगी मदद, ऐसे करें शुरू - business idea a... MS Dhoni: IPL का ये आखिरी सीजन खेल रहे हैं धोनी? जानिए स्टार क्रिकेटर के संन्यास की क्या है सच्चाई -... HDFC Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका! आज 1 अप्रैल को घटाया FD पर इंटरेस्ट - hdfc bank ind... Tax Rule Changes: लागू हो गए बजट के टैक्स बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर? - tax rule changes budge... Jio का IPL क्रिकेट प्लान, सिर्फ 299 रुपये में मिलेगा 90 दिनों तक फ्री JioHotstar, इस तारीख तक करना ह... Waqf Bill: नीतीश कुमार की JDU एक शर्त पर करेगी BJP के वक्फ बिल का समर्थन! जानिए क्या है वो शर्त - wa... Car Price Hike: ग्राहकों को बड़ा झटका, कार कंपनियों ने फिर बढ़ा दिए दाम; जानें पूरी डिटेल - car pric...

‘नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा’: रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद फिर शुरू किया पॉडकास्ट – ranveer allahbadia resumes podcast first instagram post after obscene joke row write new story

1

Ranveer Allahbadia Row: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के एक महीने बाद पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए कहा कि अब इस पूर्ण विराम के बाद वह एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहे हैं। इलाहाबादिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘लेट्स टॉक’ शीर्षक से एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि उनका पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ जल्द ही वापस आएगा। इसके साथ ही उन्होंने अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ कंटेंट बनाने का संकल्प लिया है।इलाहाबादिया ने वीडियो में कहा, “एक मजबूरी से भरा विराम था, जिसने मुझे शांति को अपनाने का समय दिया। मुझे पता चला कि बहुत से भारतीय मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं… मैं उन सभी से माफी मांगता हूं। अगले 10, 20, 30 साल जब तक मैं कंटेंट बनाऊंगा तो मैं इसे और जिम्मेदारी के साथ बनाऊंगा।”उन्होंने कहा, “इस पूर्ण विराम के बाद मैं एक नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी इस नए चरण में मेरा और मेरी टीम का साथ देंगे। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि शुक्रिया… अब आप एक नए रणवीर को देखेंगे… पॉडकास्ट बहुत जल्द वापस आएगा।”संबंधित खबरेंसर्वाधिक प्रभावशाली पॉडकास्टर में से एक इलाहाबादिया के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 1.6 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो पर माता-पिता और सेक्स संबंधी अभद्र टिप्पणियां की थीं, जिससे बड़ा विवाद पैदा हो गया था।उन्होंने अपने इस विवादास्पद बयान के बाद अगले ही दिन माफी मांग ली थी। लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा था। उनके तथा शो से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस में कई शिकायतें दर्ज कराई गई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया की टिप्पणियों को अश्लील करार दिया था। हालांकि, उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर इलाहाबादिया को उनके ‘द रणवीर शो’ को इस शर्त पर प्रसारित करने की अनुमति भी दे दी थी कि वह नैतिकता और शालीनता बनाए रखें। साथ ही यह वचन दें कि यह सभी आयु वर्ग के लिए उपयुक्त है। इलाहाबादिया ने कहा कि पॉडकास्ट की गुणवत्ता में सुधार जारी रहेगा और वह हर सप्ताह चार एपिसोड जारी करेंगे।उन्होंने कहा, “अब तक मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों से बस एक ही निवेदन है कि हो सके तो अपने दिलों में मेरे लिए जगह बनाइए। मुझे एक और मौका दीजिए।” इलाहाबादिया ने कहा, “मुझे कंटेंट बनाना बहुत पसंद है, मुझे पॉडकास्टिंग बहुत पसंद है, अपने देश के इतिहास और संस्कृति को जानना ही मेरा जुनून है। मैं अपने काम के जरिए यही कर रहा हूं और यही करना चाहता हूं।”ये भी पढ़ें- UP News: नवरात्रि में धार्मिक स्थलों के पास बंद रहेंगी मीट-मछली की दुकानें, अवैध बूचड़खानों पर भी सीएम योगी का एक्शनअपने मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए इलाहाबादिया ने कहा कि वह इसे सजा नहीं मानते। उन्होंने कहा, “यह एक सीख है, एक बदलाव है। भगवान ने अब तक मुझे बहुत कुछ दिया है और इसलिए मैं इस चरण को भी एक उपहार मानता हूं। यह मेरे जीवन में मेरे विकास और परिवर्तन के लिए आया था। अब मैं बस अपने काम को बोलने दूंगा।”इलाहाबादिया ने उन लोगों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने उक्त विवाद के बाद भी उनसे बातचीत की थी। वीडियो के अलावा रणवीर अल्लाहबादिया ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट भी शेयर किया जिसमें वे अपने परिवार और टीम के साथ पोज़ देते नजर आए। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “मेरे प्रियजनों को धन्यवाद। ब्रह्मांड का धन्यवाद। एक नया धन्य अध्याय शुरू हुआ। पुनर्जन्म..।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.