यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने शिपवे का करेगा अधिग्रहण, अगले हफ्ते स्टॉक में दिख सकता है ऐक्शन – unicommerce esolutions acquires shipway stock may see action next week
Unicommerce eSolutions Share Price: गुड़गांव स्थित ई-कॉमर्स इनेबलमेंट SaaS प्लेटफॉर्म यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस (Unicommerce eSolutions) कूरियर एग्रीगेशन प्लेटफॉर्म शिपवे (Shipway) में फिर से हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा है। Unicommerce eSolutions शिपवे कंपनी में शेष 57.24% हिस्सेदारी खरीदने करने के लिए तैयार है। इस अधिग्रहण के साथ, शिपवे यूनिकॉमर्स ये कंपनी ई-सॉल्यूशंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी। यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के सीईओ कपिल मखीजा (Kapil Makhija, CEO of Unicommerce eSolutions) ने कहा, अधिग्रहण के लिए यूनिकॉमर्स का प्राथमिक उद्देश्य ई-कॉमर्स ब्रांड और विक्रेताओं के लिए एक व्यापक, एंड-टू-एंड सॉल्यूशंस तैयार करना है।यूनीकॉमर्स शिपवे का अधिग्रहण नकद लेनदेन से नहीं कर रहा है। कंपनी शिपवे का अधिग्रहण नकद में लेनदेन करने की बजाय शेयर स्वैप (इक्विटी शेयर जारी करना) के जरिये से कर रही है। इस लेन-देन का स्वैप अनुपात 1:8.9 है।Godrej Properties के स्टॉक में सोमवार को दिख सकता है ऐक्शन, कंपनी ने बेंगलुरु में खरीदी 10 एकड़ जमीनइस अधिग्रहण से यूनीकॉमर्स के कुल एड्रेसेबल मार्केट (total addressable market (TAM) का काफी विस्तार होगा। इसका मार्केट खास तौर पर कूरियर एग्रीगेशन में है। ये मार्केट ₹4,000 करोड़ का मार्केट है।बता दें कि यूनीकॉमर्स ईसॉल्यूशंस (Unicommerce eSolutions) कंपनी का शेयर कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 21 मार्च को 2.81 प्रतिशत या 3.38 रुपये बढ़कर 123.75 पर कारोबार करता नजर आया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 263.99 रुपये रहा था जबकि 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 96.03 रुपये रहा है। इस स्टॉक के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 14.13 परसेंट की बढ़त दिखाई है। जबकि पिछले 1 महीने में ये 5.53 परसेंट चढ़ा है।डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)