यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने लॉन्च की ‘यूनियन वेलनेस डिपॉजिट’ स्कीम, FD के साथ मिलेगा हेल्थ इंश्योरेंस – union bank of india launch union wellness deposit scheme fixed deposit fd scheme with health insurance cover
Union Bank of India: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक नई रिटेल एफडी स्कीम लॉन्च की है। UBI ने रेजिडेंशियल टर्म डिपॉजिट स्कीम का नाम यूनियन वेलनेस डिपॉजिट रखा गया है। ये निवेशकों को फिक्स्ड डिपॉजिट के फायदों के साथ लाभों के साथ-साथ हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफस्टाइल बेनिफिट्स का फायदा भी मिलेगा।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की FD स्कीमयूनियन बैंक ऑफ इंडिया की स्कीम का पीरियड 375 दिनों का है। इसमें सामान्य निवेशकों को 6.75% का सालाना और सानियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.50% ब्याज मिलेगा। ग्राहक इसमें कम से कम 10 लाख रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक निवेश कर सकते हैं। योजना में प्रीमैच्योर क्लोजर और FD पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।संबंधित खबरें375 दिनों की एफडी स्कीमइस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत है कि 375 दिनों का 5 लाख रुपये का सुपर टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस कवर, जिसमें कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा शामिल है। इसके अलावा निवेशकों को RuPay Select डेबिट कार्ड के जरिए लाइफस्टाइल बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे।कौन ले सकता है स्कीमइस स्कीम का फायदा 18 से 75 साल की उम्र के निवासी भारतीय (individuals) उठा सकते हैं। यह सुविधा सिंगल और ज्वाइंट अकाउंट दोनों में उपलब्ध है, लेकिन ज्वाइंट अकाउंट में केवल प्राइमरी अकाउंट होल्डर को हेल्थ इंश्योरेंस कवर मिलेगा। फिक्स्ड डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, जिसमें ग्राहक एक तय समय में एक साथ पैसा जमा कर सकते हैं।Digital Form 16: डिजिटल फॉर्म 16 के बारे में जान लेंगे तो आप खुद ही ITR फाइल कर सकेंगे