United Spirits Shares: डिविडेंड के ऐलान पर शेयरों का चियर्स, ताबड़तोड़ खरीदारी पर आई 2% से अधिक तेजी – united spirits share price jumps over 2 percent on dividend announcement check record date
United Spirits Shares: लगातार दो दिनों में 2 फीसदी से अधिक टूटने के बाद आज किंगफिशर (Kingfisher) ब्रांड की पैरेंट कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर रॉकेट बन गए। कंपनी ने आज डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट भी फिक्स हो चुकी है। इस ऐलान पर यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयरों की खरीदारी बढ़ गई और भाव उछलने लगे। फिलहाल बीएसई पर यह 2.24 फीसदी की बढ़त के साथ 1390.00 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.67 फीसदी के उछाल के साथ 1395.85 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।United Spirits के डिविडेंड की क्या है रिकॉर्ड डेटयूनाइटेड स्पिरिट्स ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 3 अप्रैल 2025 फिक्स की गई है। शेयरहोल्डर्स के खाते में डिविडेंड की रकम 21 अप्रैल 2025 या इसके बाद भेजी जाएगी।एक साल में कैसी रही शेयरों की चालयूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर पिछले साल 4 अप्रैल 2024 को यह 1112.00 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 ही महीने में यह 3 जनवरी 2025 को 1700.00 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 18 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।BSE Share Price: इस ऐलान पर थमी तीन दिनों की गिरावट, 6% फिसलने के बाद 6% की रिकवरीGrand Continent Hotels IPO Listing: फ्लैट लिस्टिंग के बाद लोअर सर्किटडिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।