UP Student Suicide: ₹800 बकाया फीस बाकी होने पर स्कूल ने नहीं दिया एडमिट कार्ड, परीक्षा छूटने से निराश छात्र ने की आत्महत्या – up student suicide school did not give admit card as rs 800 was pending fees students committed suicide
UP Student Suicide: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां फीस बाकी होने के कारण एक छात्र को वार्षिक परीक्षा में बैठने से स्कूल की तरफ से मना कर दिया गया। इसके बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला शनिवार (29 मार्च) का है, जब एडमिट कार्ड ना मिलने के कारण निराश नौवीं कक्षा की छात्रा ने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना मांधाता थानाक्षेत्र के पितईपुर गांव में हुई।अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने पीटीआई को बताया कि पितईपुर की रहने वाली पूनम देवी ने शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी 17 साल की बेटी रिया प्रजापति ‘कमला शरण यादव इंटर कॉलेज’ की नौवीं कक्षा की छात्रा थी। बकाया फीस न चुका पाने के कारण उसे एडमिट नहीं दिया गया।अपनी शिकायत में पूनम देवी ने कहा कि कमला शरण यादव इंटर कॉलेज में उनकी बेटी रिया प्रजापति को अपमानित किया गया। सिर्फ 800 रुपये की फीस न चुकाने के कारण उसका एडमिट कार्ड नहीं दिया गया।संबंधित खबरेंशिकायत के मुताबिक, स्कूल के मैनेजर संतोष कुमार यादव, दीपक सरोज, प्रींसिपल राजकुमार यादव, चपरासी धनीराम और अज्ञात टीचर ने छात्रा को परीक्षा में बैठने नहीं देने और स्कूल परिसर में अपमानित कर उसका भविष्य खराब करने की धमकी दी थी। इससे निराश होकर उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि लड़की को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी गई। उसे जबरन घर वापस जाने को कहा गया। समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि अपमान से आहत रिया घर लौटी और कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।ये भी पढ़ें- ‘नई कहानी लिखने की कोशिश कर रहा’: रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद के बाद फिर शुरू किया पॉडकास्टपुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 107 के तहत FIR दर्ज की है। यह किसी बच्चे या विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित धारा है।