Upcoming IPO: मेनबोर्ड में रहेगा सन्नाटा, SME सेगमेंट में मचेगा धमाल; जानें पूरी डिटेल – upcoming ipo mainboard sme segment
Upcoming IPO:आईपीओ बाजार में पिछले काफी समय से सुस्ती है। Mainboard सेगमेंट में पिछले एक महीने से कोई नया इश्यू लॉन्च नहीं हुआ। लेकिन SME सेगमेंट में लगातार हलचल बनी हुई है। इस हफ्ते (24 मार्च से शुरू) चार नए SME कंपनियां दलाल स्ट्रीट पर दस्तक देने वाली हैं, जो कुल मिलाकर ₹185 करोड़ जुटाने की योजना बना रही हैं।Desco Infratech इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी है। इसके आईपीओ को 24 मार्च से 26 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। कंपनी IPO के जरिए ₹30.75 करोड़ जुटाने वाली है। यह पूरी तरह से 20.5 लाख नए शेयरों का इश्यू होगा। कंपनी ने अपने शेयर का प्राइस बैंड ₹147-₹150 प्रति शेयर तय किया है।जयपुर की यह कंपनी क्रूड कैफीन प्रोसेसिंग का काम करती है और ₹73.81 करोड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर आ रही है। इस IPO में ₹50.02 करोड़ के 42.03 लाख नए शेयर जारी होंगे। वहीं, प्रमोटर्स ₹23.79 करोड़ के 19.99 लाख शेयर बेचेंगे। प्राइस बैंड ₹113-₹119 प्रति शेयर तय किया गया है। इसकी ओपनिंग 25 मार्च और क्लोजिंग 27 मार्च को होगी।लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली ATC Energies System भी इस हफ्ते अपना IPO लेकर आ रही है। इसे 25 से 27 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। कंपनी का इरादा ₹63.76 करोड़ जुटाने का है। यह IPO 54.03 लाख शेयरों का होगा। इसमें 43.23 लाख नए शेयर (₹51.02 करोड़) होंगे, जबकि प्रमोटर्स 10.8 लाख शेयरों की बिक्री (₹12.74 करोड़) करेंगे। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹112-₹118 प्रति शेयर तय किया गया है।यह 26 मार्च को खुलेगा और इसे 28 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। Shopify ऐप डिवेलपर कंपनी Identixweb इस हफ्ते SME IPO से ₹16.66 करोड़ जुटाने जा रही है। इस इश्यू के तहत 30.8 लाख शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी प्राइस बैंड ₹51-₹54 प्रति शेयर रखी गई है।इस हफ्ते SME मार्केट में नई लिस्टिंग्स नए IPO के अलावा इस हफ्ते पांच SME कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही हैं: Paradeep Parivahan (लॉजिस्टिक्स कंपनी) – 24 मार्च (BSE SME) Divine Hira Jewellers (गोल्ड ज्वेलरी रिटेलर) – 24 मार्च (NSE Emerge) Grand Continent Hotels (बेंगलुरु-स्थित होटल चेन) – 27 मार्च (NSE Emerge) Rapid Fleet Management Services – 28 मार्च (NSE Emerge) Active Infrastructures – 28 मार्च (NSE Emerge) यह भी पढ़ें: Stock Market Outlook: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट का कैसा रहेगा मिजाज? ये 10 बड़े फैक्टर करेंगे तय