UPI Down: देशभर में UPI सेवा ठप, डिजिटल पेमेंट करने में आई बड़ी परेशानी – upi service disruption latest paytm phone pe google pay issues india 2025
शनिवार, 12 अप्रैल को पूरे देश में UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) सिस्टम अचानक ठप हो गया, जिससे यूजर्स को डिजिटल पेमेंट करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे प्रमुख ऐप्स पर ट्रांजैक्शन फेल होने की शिकायतें लगातार आने लगीं। लोग किराना दुकान से लेकर मॉल और रेस्तरां तक में बिल पेमेंट नहीं कर सके, जिससे कई जगहों पर असुविधा हुई। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर नाराजगी जताई और शिकायतें पोस्ट कीं।Downdetector वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे तक 1,200 से ज्यादा लोगों ने UPI सेवा में रुकावट की रिपोर्ट दी।इनमें से 66% यूजर्स ने पेमेंट फेल होने की बात कही, जबकि 34% ने ट्रांसफर में रुकावट का अनुभव किया। ये समस्या किसी एक बैंक या ऐप तक सीमित नहीं थी, बल्कि पूरे UPI नेटवर्क पर असर पड़ा। फिलहाल NPCI की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है