UPI Down: यूपीआई सेवाएं ठप; पेमेंट ऐप्स पर फेल हो रहा ट्रांजैक्शन, यूजर्स परेशान – upi outage upi payment failure gpay paytm sbi down
UPI Outage: देशभर में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शन में दिक्कत आ रही है। यूजर्स Google Pay, Paytm और अन्य बैंकिंग ऐप्स पर पेमेंट फेल होने की शिकायत कर रहे हैं। Downdetector के अनुसार, शाम के समय आउटेज की रिपोर्ट में तेजी आई। इससे ट्रांजैक्शन, फंड ट्रांसफर और लॉगिन एक्सेस पर असर पड़ा।किस पेमेंट ऐप में ज्यादा परेशानीGoogle Pay यूजर्स ने सबसे ज्यादा समस्याएं भुगतान (72%) में रिपोर्ट कीं। इसके बाद वेबसाइट एक्सेस (14%) और ऐप से संबंधित समस्याएं (14%) थीं। इसी तरह, Paytm पर 86% शिकायतें भुगतान से जुड़ी थीं। वहीं, लॉगिन और खरीदारी संबंधी समस्याओं का प्रतिशत क्रमशः 9% और 6% था।बैंकिंग ऐप्स भी प्रभावितयह समस्या बैंकिंग सेवाओं तक भी पहुंच गई। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के यूजर्स को फंड ट्रांसफर (47%), मोबाइल बैंकिंग (37%) और ऑनलाइन बैंकिंग (16%) में दिक्कत का सामना करना पड़ा। UPI सिस्टम पर कुल मिलाकर 84% शिकायतें पेमेंट फेल होने से संबंधित थीं।सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शिकायत कीDowndetector के अनुसार, ये समस्याएं देर दोपहर से शुरू हुईं, और शाम 7 बजे के आसपास शिकायतों में तेज उछाल देखा गया। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने ट्रांजैक्शन फेल होने और फंड ट्रांसफर में देरी की शिकायत की।यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को संचालित करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अभी तक इस दिक्कत के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।यह भी पढ़ें: Bank Loan: Gen Z को क्रेडिट कार्ड और लोन देने में हिचक रहे बैंक, क्या है वजह?