Urvashi Rautela: मंदिर वाले बयान पर बुरी फंसी उर्वशी रौतेला, अब उनकी टीम को देनी पड़ी सफाई – urvashi rautela temple controversy her team give clarification on her statement
Urvashi Rautela: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में हैं। हाल में एक्ट्रेस ने दावा किया कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ मंदिर के पास उनके नाम पर एक मंदिर है। एक्ट्रेस का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके इस बयान के बाद बद्रीनाथ के पुजारी और स्थानीय लोग भी काफी नाराज हो गए और इस पर आपत्ति भी जताई।मामले को बढ़ता देख कर उर्वशी रौतेला की टीम ने इस पूरे विवाद पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है। टीम ने बताया कि उर्वशी ने कभी भी मंदिर पर अपना स्वामित्व या अधिकार का दावा नहीं किया। उनकी बात को गलत तरह से लोगों के सामने पेश किया गया है।एक्ट्रेस की टीम ने क्या कहासंबंधित खबरेंएक्ट्रेस की टीम ने अपने बयान में कहा, “उर्वशी रौतेला ने यह नहीं कहा कि उत्तराखंड में ‘उर्वशी रौतेला का मंदिर’ है, बल्कि उन्होंने कहा कि वहां उनके नाम पर एक मंदिर है। लोग सही से सुनते नहीं हैं, सिर्फ ‘उर्वशी’ या ‘मंदिर’ सुनकर ही यह मान लेते हैं कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा करते हैं। कृपया राय बनाने से पहले वीडियो को ध्यान से सुनें।”कानूनी कार्रवाई की चेतावनीउर्वशी की टीम ने बताया, “दिल्ली विश्वविद्यालय में उन्हें ‘दमदमी माई’ कहा गया था और ये बात मीडिया रिपोर्ट्स में भी है। उर्वशी रौतेला के बयान को गलत तरीके से पेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।” उर्वशी की टीम ने उनके शब्दों को गलत तरीके से पेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।लोगों से की अपीलइसके अलावा, रौतेला की टीम ने सब से अपील की कि “किसी के खिलाफ झूठे आरोप या अपमानजनक टिप्पणी करने से पहले फैक्ट की सही तरीके से जांच की जाए। हमें समाज में एक-दूसरे के प्रति सम्मान और समझदारी से व्यवहार करना चाहिए, ताकि सभी के अधिकारों की रक्षा की जा सके।”एक्ट्रेस ने क्या कहा थासिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा, “उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके पास ही एक ‘उर्वशी मंदिर’ है।” जब उनसे पूछा गया कि क्या लोग आशीर्वाद लेने के लिए वहां जाते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “अगर मंदिर है, तो लोग तो जाएंगे ही।” इसके अलावा एक्ट्रेस ने दक्षिण भारत में भी ऐसा ही एक मंदिर बनाने की इच्छा जताई, और इसके लिए वहां की कई फिल्मों का हवाला दिया।हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एआर रहमान के 30 साल, सब कुछ है सिवाए इस एक चीज के