US Stock Markets: ऐतिहासिक रैली के बाद फिर लुढ़के अमेरिकी बाजार, Nasdaq में 5% की गिरावट, Dow Jones 4% टूटा – us stock markets fell again after historic rally nasdaq down 5 percnet dow jones slid 4 percent trump tariffs
अमेरिकी शेयर बाजार की शानदार तेजी केवल एक ही दिन कायम रह सकी। आज, गुरुवार को ये एक बार फिर गिरावट में हैं। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1,571 अंक या 3.9% गिर चुका है। S&P 500 में 4.6% की गिरावट आई है, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 5.3% लुढ़का है। कंपनियों की बात करें तो एप्पल का शेयर 2%, टेस्ला का 5% से ज्यादा, एनवीडिया का 3.6% और मेटा प्लेटफॉर्म का 3.8% टूटा है। 2 अप्रैल को अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा के बाद से एसएंडपी 500 6% से अधिक नीचे आया है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन को छोड़कर अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में 90 दिन के लिए दी गई राहत के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजारों में ऐतिहासिक रैली देखी गई थी। सीएनबीसी के मुताबिक, S&P 500 9 प्रतिशत चढ़ा था। इंडेक्स ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद किसी एक दिन में तीसरी बार इतनी बड़ी बढ़त दर्ज की। डॉव जोन्स ने मार्च 2020 के बाद से सबसे बड़ी बढ़त देखी, जबकि नैस्डैक ने जनवरी 2001 के बाद से एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की।9 अप्रैल को ट्रंप ने घोषणा की कि वह चीन के अलावा अन्य देशों को रेसिप्रोकल टैरिफ में तुरंत प्रभाव से 90 दिन के लिए राहत दे रहे हैं। इन 90 दिनों के दौरान उन देशों पर 10 प्रतिशत का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा। हालांकि कनाडा और मैक्सिको पर अतिरिक्त 10% टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। वहीं चीन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ने तुरंत प्रभाव से अमेरिकी टैरिफ को बढ़ा दिया है।संबंधित खबरेंचीन पर अब टैरिफ की कुल रेट 145% व्हाइट हाउस ने क्लियर किया है कि चीन पर अब अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ की कुल रेट 145% होगी। इसमें फेंटेनाइल क्राइसिस के जवाब में लगाए गए 20% टैरिफ भी शामिल हैं। इसके अलावा चीनी सामानों पर नया 125% टैरिफ भी है। इस तरह अमेरिका में चीन से आने वाले सभी सामानों पर अब टैरिफ के रेट 145% हैं।ट्रंप के नए ऐलान के बाद यूरोपियन यूनियन भी अमेरिका के खिलाफ अपने जवाबी टैरिफ को लागू किया जाना 90 दिनों के लिए टाल रहा है। EU ने लगभग 21 अरब यूरो (23.2 अरब डॉलर) के अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने को मंजूरी दी है।ट्रंप ने शेयर बाजार में कराई इनसाइडर ट्रेडिंग? एक पोस्ट और निवेशकों को लाखों करोड़ों का फायदारेसिप्रोकल टैरिफ में 90-दिन की राहत के जवाब में शुरुआती आशावाद के बावजूद, कुछ लोगों को मानना है कि बाजार अभी भी खतरे से बाहर नहीं निकला है। CNBC की रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, कुछ टैरिफ में देरी के साथ भी चीन के टैरिफ में बढ़ोतरी ने प्रभावी टैरिफ रेट को ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंचा दिया है। मॉर्गन स्टेनली के मुख्य अमेरिकी अर्थशास्त्री माइकल गैपेन ने एक नोट में लिखा, “देरी से मदद मिलती है, लेकिन अनिश्चितता कम नहीं होती है।”कच्चा तेल 4 प्रतिशत गिराएक दिन पहले कच्चे तेल में भी अच्छी तेजी देखी गई थी। लेकिन अब कीमत एक बार फिर गिर गई है। U.S. बेंचमार्क क्रूड ऑयल में 4.83 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चली गई है। ग्लोबल बेंचमार्क ब्रेंट का भाव भी 4.63 प्रतिशत गिरकर 62.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है।ये 25 शेयर कल दे सकते हैं जबरदस्त मुनाफा, टैरिफ पर रोक से आ सकती है बड़ी तेजी