AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में अप्रेंटिस पद पर निकली वैकेंसी, आखिरी डेट से पहले करें अप्लाई – aai apprentice recruitment 2025 know the last date of the vacancy how to apply
Airport Authority Of India Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यहां काम करने का शानदार मौका है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने ट्रेड, डिप्लोमा और ग्रैजुएट अप्रेंटिस के 90 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 20 मार्च 2025 तक इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती में सिविल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन, आईटी, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनियरिंग सहित फीटर, मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रीशियन और इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक और ट्रेड जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।कितनी होनी चाहिए उम्रसंबंधित खबरेंआवेदन करने वाले की 20 मार्च 2025 तक न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल की ही होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार एज में छूट मिलेगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के तौर पर, ट्रेड अप्रेंटिस के लिए आईटीआई डिप्लोमा, डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा और ग्रैजुएट अप्रेंटिस के लिए बीई/बीटेक डिग्री होना जरूरी है।कैसे होगा चयनइस भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों की पहले शॉर्टलिस्टिंग किया जाएगा, फिर चुने गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा। इस फॉर्म को भरने के लिए आपको कोई भी फीस नहीं लगेगी।कैसे करें आवेदनAAI अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और भर्ती सेक्शन में नोटिफिकेशन को एक बार ध्यान से पढ़े लें। अपनी योग्यता जांचकर “Apply Online” पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में जरूरी डिटेल्स भरें और पासपोर्ट साइज फोटो, साइन व अन्य डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें। फॉर्म सबमिट करने से पहले सारी जानकारी दोबारा जांच लें। अंत में, आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।कब से कब तक है आवेदनAAI अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन 13 मार्च 2025 से शुरू हो चुका है। इसमें आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 मार्च 2025 है। उम्मीदवारों को तय समय सीमा के अंदर अपना फॉर्म भरना होगा। इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की यह भर्ती टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए अच्छा मौका है। इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रैजुएट तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।Agniveer Recruitment 2025: आर्मी अग्निवीर के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें कैसे भरें फॉर्म