VIDEO: ‘बेबी तू मुझे लेने नहीं आया’ IAF पायलट के अंतिम संस्कार में मंगेतर का रो-रो कर हुआ बुरा हाल, दिल दहला देंगे ये शब्द – baby tu mujhe lene aya nahi iaf pilot siddharth yadav fiancee breaks down crying at his funeral
भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मंगेतर सानिया का उनके अंतिम संस्कार के दौरान फूट-फूट कर रोते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले 28 साल के सिद्धार्थ यादव की बुधवार रात ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान तकनीकी खराबी के कारण गुजरात के जामनगर के नजदीक जगुआर लड़ाकू विमान के क्रैश हो जाने से जान चली गई।इस त्रासदी से मात्र 10 दिन पहले 23 मार्च को उनकी सगाई सानिया से हुई थी और 2 नवंबर को उनकी शादी तय थी। यादव 31 मार्च को रेवाड़ी में अपने परिवार से मिलने के बाद हाल ही में ड्यूटी पर लौटे थे। She is the fiancée of Flight Lieutenant Siddharth Yadav, whose plane crashed due to a technical malfunction in the decades-old Jaguar aircraft. This is heartbreaking! pic.twitter.com/vHE11JKoPp — Aaraynsh (@aaraynsh) April 5, 2025संबंधित खबरेंवायरल वीडियो में सानिया ताबूत के पास खड़ी होकर बेसुध होकर रोती हुई और बार-बार विनती करती हुई दिखाई दे रही है, “मुझे उसका चेहरा दिखाओ… मुझे उसका चेहरा एक बार और देखने दो।” रोते हुए उन्होंने कहा, “बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तूने वादा किया था।”यादव का पार्थिव शरीर शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में उनके पैतृक गांव माजरा भालखी ले जाया गया। उनके पैतृक गांव भालकी-माजरा में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।सिद्धार्थ यादव कौन थे?सिद्धार्थ यादव लंबे समय से सैन्य सेवा में हैं। वे अपने परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य थे, जिन्होंने देश की सेवा की। उनके परदादा ने ब्रिटिश शासन के दौरान बंगाल इंजीनियर्स में काम किया था, उनके दादा अर्धसैनिक बलों में तैनात थे और उनके पिता भी भारतीय वायु सेना के सदस्य थे।यादव ने 2016 में NDA की परीक्षा पास की थी और फाइटर पायलट बनने से पहले तीन साल की ट्रेनिंग पूरी की थी। भारतीय वायुसेना में शामिल होने के दो साल बाद उन्हें फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर प्रमोट किया गया था। उनके परिवार में उनके पिता, माता और एक छोटी बहन हैं।इस बीच, भारतीय वायुसेना ने जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं।Moradabad Road Accident: गूगल मैप फिर बना जानलेवा, कार में तड़प-तड़प कर सिमरन और शिवानी की मौत