Viral Video: जान है तो जहान है! मेरठ के सौरभ हत्याकांड से डरा पति, खुद ही अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराई – viral video scared of meerut murder case husband himself got his wife married to her lover
आपने ये कहावत सुनी होगी कि ‘जान है तो जहान है’… इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला, जब एक पति ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड और औरैया हत्याकांड के डर से अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से ही शादी करा दी। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव के कई टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डाल कर सीमेंट से सील कर दिया। जबकि औरैया में पत्नी ने शादी के 15 दिनों के भीतर अपने आशिक के साथ मिलकर पति की सुपारी देकर हत्या करा दी। इस शख्स ने ऐसी घटनाओं के डर से अपनी जान बचाने के लिए ये कदम उठाया है और अपनी पत्नी की शादी उसके 18 महीने पुराने प्रेमी से करा दी और खुद इस शादी का गवाह भी बना।संत कबीर नगर के कटार मिश्रा गांव के बबलू ने 2017 में गोरखपुर जिले की राधिका से शादी की थी और उसके दो बच्चे हैं। बबलू दूसरे राज्य में मजदूरी करता है और उसे पता चला कि उसकी पत्नी का उसके गांव के ही विकास के साथ करीब डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। उसने उसे बताए बिना गांव लौटने का फैसला किया और फिर जानकारी की पुष्टि के लिए उसका पीछा शुरू कर दिया। A husband got his wife married to her lover, They had a relationship for 12 years and also had 2 children, But the Wife was not interested to live in with her husband, Santkabir Nagar Up pic.twitter.com/tLRuCDZGwA — Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 26, 2025संबंधित खबरेंगांव वालों ने बताया कि जब बबलू का शक सच साबित हुआ, तो उसने अपनी पत्नी को डांटा भी नहीं और न ही उससे बहस की। उसने गांव के बुजुर्गों को इस संबंध के बारे में बताया और तय किया कि उसकी पत्नी को उसके प्रेमी से शादी कर लेनी चाहिए।बबलू ने शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, राधिका की शादी कराई और गवाह बनकर कोर्ट में शादी रजिस्टर्ड कराकर कानूनी प्रक्रिया भी पूरी की।मजदूर ने राधिका के साथ अपने दो बच्चों की देखभाल करने का भी फैसला किया और कहा कि वह अकेले ही उनका पालन-पोषण करेगा।वीडियो में राधिका को अपने बच्चों और बाकी गांव वालों के साथ विकास से शादी करते हुए दिखाया गया है। विकास को राधिका के माथे पर सिंदूर लगाते हुए देखा जा सकता है, जब वे एक-दूसरे को माला पहनाते हैं और बबलू शादी के बाद जोड़े के साथ फोटो भी खिंचवाता है।