Viral Video: कॉलेज में हंसते-हंसते Farewell स्पीच दे रही थी छात्रा, अचानक हुआ ये बड़ा हादसा – maharashtra college student collapsed and died in her farewell speech video viral
Maharashtra Viral Video : कोरोना के बाद पूरे देश में राह चलते, खेल के दौरान, नाचने के दौरान, जिम में वर्कआउट करते या दिल का दौरा पड़ने की वजह से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। वहीं महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से भी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है।महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में एक कॉलेज फेयरवेल पार्टी के दौरान दुखद घटना हुई।अचानक हुई छात्रा की मौत आरजी शिंदे कॉलेज की बीएससी फाइनल ईयर की 20 साल की छात्रा वर्षा खरात की भाषण देते वक्त अचानक मौत हो गई। यह घटना 5 अप्रैल को हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वर्षा साड़ी पहनकर मंच पर खड़ी नजर आ रही है और वह दर्शकों से बात करते हुए अचानक गिर जाती है। जैसे ही वर्षा मंच पर गिरी, वहां मौजूद छात्र तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसे पास के परांदा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 20 year old Varsha Kharat died suddenly during a college function in Dharashiv district of Maharashtra. Right on the stage. pic.twitter.com/ZAsQt2Vm7m — The Family Gyan (@thefamilygyan) April 6, 2025संबंधित खबरेंघरवालों ने दी ये जानकारीमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्षा के चाचा ने बताया कि उसे दिल की बीमारी थी और करीब सात साल पहले उसकी बायपास सर्जरी भी हुई थी। जिला परिषद स्कूल के शिक्षक धनजी खरात ने बताया, “दिल की सर्जरी के बाद वह रोज़ दवा लेती थी। लेकिन शुक्रवार को कॉलेज जाने की जल्दी में उसने अपनी दवा नहीं ली थी।”कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि वर्षा एक होशियार छात्रा थी और अपने भविष्य और परिवार के लिए बड़े सपने देखती थी। वह एक साधारण परिवार से थी – उसके माता-पिता खेतों में काम करते हैं। उसकी एक बड़ी बहन और एक छोटा भाई भी है। हालांकि उसकी मौत की असली वजह अब तक साफ नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भाषण देते समय उसे अचानक दिल का दौरा पड़ा होगा।