वोडाफोन आइडिया को सरकार ने दी बड़ी राहत, क्या शेयरों पर भी दिखेगा असर? – vodafone idea gets major relief as government converts spectrum dues into equity
Vodafone Idea Major Relief : भारी वित्तीय संकट और कर्ज से जूझ रही वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत मिली है। टेलीकॉम कंपनी ने शनिवार को बताया कि सरकार उसकी बकाया स्पेक्ट्रम नीलामी देनदारी को शेयरों में बदलने जा रही है। इसका मतलब ये है कि सरकार को कंपनी में ₹36,950 करोड़ के शेयर मिलेंगे और उसकी हिस्सेदारी 22.6% से बढ़कर लगभग 49% हो जाएगी। लेकिन, कंपनी का कंट्रोल अब भी प्रमोटर्स के पास ही रहेगा।वोडाफोन आइडिया ने बताया कि कम्युनिकेशंस मिनिस्ट्री ने 29 मार्च 2025 को इस बदलाव को मंजूरी दी, जो सितंबर 2021 के टेलीकॉम रिफॉर्म्स पैकेज का हिस्सा है। यह आदेश वोडाफोन आइडिया को आज यानी रविवार (30 मार्च) को मिला।अब आगे क्या होगा?संबंधित खबरेंवोडाफोन आइडिया अब अगले 30 दिनों में 3,695 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर होगी। हालांकि, इसके लिए पहले SEBI और बाकी जरूरी एजेंसियों से मंजूरी लेनी होगी। शेयर की कीमत पिछले 90 दिनों या 26 फरवरी 2025 से पहले के 10 दिनों के एवरेज प्राइस के आधार पर तय की गई है।शेयर बदलने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सरकार की हिस्सेदारी करीब 49% हो जाएगी, लेकिन कंपनी का संचालन अभी भी प्रमोटर्स ही करेंगे। वोडाफोन आइडिया ने कहा कि वह जल्द से जल्द इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।शेयरों का क्या हाल है?वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले काफी समय से गिरावट देखने को मिल रही है। इसने पिछले एक साल में 51.43% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में भी वोडाफोन आइडिया से निवेशकों को 34.36% का नुकसान हुआ है। यहां तक पिछले 10 दिनों के दौरान भी इसमें करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है।वोडाफोन आइडिया के शेयरों का 52 वीक यानी 1 साल का हाई 19.18 और लो-लेवल 6.61 रुपये है। अगर मार्केट कैप की बात करें, तो यह 48.55 हजार करोड़ रुपये है। फिलहाल इस पर ब्रोकरेज का रुख भी काफी सुस्त है। मोतीलाल ओसवाल ने वोडाफोन आइडिया पर सेल रेटिंग दी है।यह भी पढ़ें : BSE शेयरधारकों के लिए खुशखबरी! हर 1 शेयर पर मिलेंगे 2 बोनस, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल