Volvo Group Layoffs: वोल्वो ग्रुप में छंटनी, 800 तक लोगों की जाएगी नौकरी – volvo group plans to lay off as many as 800 workers at three us facilities over the next three months
Volvo Group Job Cut: वोल्वो ग्रुप अगले 3 महीनों में 3 अमेरिकी फैसिलिटीज में 800 तक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण बाजार में अनिश्चितता और मांग संबंधी चिंताओं के कारण यह कदम उठाया जा रहा हे। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वोल्वो ग्रुप नॉर्थ अमेरिका ने एक बयान में कहा कि उसने कर्मचारियों को बताया है कि वह पेंसिल्वेनिया के मैकुंगी में अपनी मैक ट्रक्स साइट, साथ ही वर्जीनिया के डबलिन और मैरीलैंड के हेगर्सटाउन में दो फैसिलिटीज में 550-800 लोगों को नौकरी से निकालने की योजना बना रहा है।वोल्वो ग्रुप नॉर्थ अमेरिका स्वीडन की एबी वोल्वो का हिस्सा है। इसकी वेबसाइट के अनुसार नॉर्थ अमेरिका में इसके लगभग 20,000 कर्मचारी हैं। ट्रंप ने दुनिया भर के अमेरिका आने वाले प्रोडक्ट्स पर टैरिफ की योजना के साथ 75 से अधिक वर्षों से चले आ रहे ग्लोबल ट्रेडिंग सिस्टम को उलट दिया है। उनकी अस्थिर ट्रेड पॉलिसी ने कंज्यूमर और बिजनेस कॉन्फिडेंस को कमजोर कर दिया है। इसके चलते अर्थशास्त्रियों ने अमेरिकी मंदी को लेकर अपने फोरकास्ट को बढ़ा दिया है।घट रहे हैं ऑर्डरवोल्वो ग्रुप की छंटनी कार और ट्रक इंडस्ट्री की ओर से ट्रंप के टैरिफ पर आया लेटेस्ट रिस्पॉन्स है। यह इंडस्ट्री कुछ पार्ट्स पर टैरिफ लगाए जाने से परेशान है। इसके चलते व्हीकल्स बनाने की लागत बढ़ने का अनुमान है। रॉयटर्स के मुताबिक, वोल्वो ग्रुप नॉर्थ अमेरिका के प्रवक्ता ने एक ईमेल बयान में कहा. ‘हैवी ड्यूटी ट्रकों के ऑर्डर माल ढुलाई दरों और मांग, संभावित रेगुलेटरी बदलाव और टैरिफ के प्रभाव को लेकर बाजार की अनिश्चितता से निगेटिवली प्रभावित हो रहे हैं। हमें यह कदम उठाने का अफसोस है, लेकिन हमें अपने व्हीकल्स की कम होती मांग के साथ उत्पादन को अलाइन करना पड़ेगा।’