Waqf Bill: नीतीश कुमार की JDU एक शर्त पर करेगी BJP के वक्फ बिल का समर्थन! जानिए क्या है वो शर्त – waqf bill nitish kumar jdu will support bjp on one condition what is it
जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) वक्फ कानून पर अपने पक्ष को लेकर रहस्य बनाए हुए है, जिसे 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किए जाने की संभावना है। हालांकि, JDU के राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि उनकी पार्टी ने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अनुरोध किया है कि वह वक्फ कानून को पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू न करे। झा ने कहा, “हमारी पार्टी ने कहा था कि इसे पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू नहीं किया जाना चाहिए और हमें उम्मीद है कि सरकार इस पर विचार करेगी… जब तक नीतीश कुमार राजनीति में हैं, लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी।”हालांकि, JDU की ओर से रखी गई इस शर्त के बारे में पूछे जाने पर अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने ऐसी किसी भी जानकारी से होने से इनकार किया। कुरियन ने CNN-News18 से खास बातचीत में कहा, “मुझे नहीं पता कि आपको यह बात कहां से मिली…”हालांकि, राज्य मंत्री ने विश्वास जताया कि विधेयक दोनों सदनों से पारित हो जाएगा।संबंधित खबरेंउन्होंने कहा, “लोग विपक्षी सांसदों को भी मजबूर करेंगे। देखिए कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस का फैसला सांसदों को उनकी पार्टी की परवाह किए बिना मजबूर कर रहा है! सभी समुदाय इसका समर्थन करेंगे, जिसमें गरीब मुसलमान भी शामिल हैं।”‘अगर आप वक्फ बिल का समर्थन करते हैं, तो मुसलमान आपको कभी वोट नहीं देंगे’सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने वक्फ मुद्दे पर JDU, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (LJP) और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) को चुनौती दी।CNN-News18 से खास बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा, “अगर आप वक्फ बिल के पक्ष में वोट देते हैं, तो मुसलमान आपको कभी वोट नहीं देंगे।”कांग्रेस की आलोचना को खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री और JDU सांसद लल्लन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार मुसलमानों की जितनी चिंता कांग्रेस ने कभी नहीं की, उससे कहीं ज़्यादा करते हैं। उन्होंने पूछा, “JDU या नीतीश कुमार को कांग्रेस से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्हें अपने अंदर झांकना चाहिए। उन्होंने इतने लंबे समय तक देश और बिहार पर राज किया। उन्होंने मुसलमानों के लिए क्या किया?”यहां तक कि टीडीपी ने भी कहा कि चंद्रबाबू नायडू समुदाय के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे।TDP नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम कुमार जैन ने कहा, “हमारी पार्टी इसका समर्थन करेगी। नायडू पहले ही कह चुके हैं कि हम मुस्लिम समुदाय के हित में काम करेंगे। कल बिल पेश किया जाएगा, उसके बाद ही हम इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि नायडू मुसलमानों के पक्ष में हैं।”बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने बताया ‘अवैध’, यूपी सरकार को लगाई फटकार, पीड़ितों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने का आदेश