Waqf Bill: ‘विपक्ष एकजुट’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा कि INDIA ब्लॉक संसद में वक्फ बिल को ‘हराएगा’ – waqf bill opposition united mallikarjun kharge says after meeting that india bloc will defeat waqf bill in parliament
विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को एकजुटता दिखाते हुए संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करने के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा की। इस विधेयक को चर्चा और पारित कराने के लिए पहले लोकसभा में लाया जाएगा। विपक्षी दलों ने संसद भवन में बैठक की, जिसमें इस विवादास्पद विधेयक को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल, समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव, राकांपा नेता सुप्रिया सुले, तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी और आप के संजय सिंह शामिल हुए।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हैं और संसद में संशोधित वक्फ विधेयक को “हराने” के लिए तैयार हैं। यह बयान कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और अन्य दलों सहित सभी INDIA ब्लॉक सदस्यों की एक बैठक के बाद आया, जिसमें वक्फ विधेयक को पारित करने पर चर्चा की गई।खड़गे ने एक पोस्ट में लिखा, “सभी विपक्षी दल एकजुट हैं और वक्फ संशोधन विधेयक पर मोदी सरकार के असंवैधानिक और विभाजनकारी एजेंडे को हराने के लिए संसद में मिलकर काम करेंगे।”संबंधित खबरेंबैठक में द्रमुक के टी आर बालू, तिरुचि शिवा और कनिमोई, राजद के मनोज कुमार झा, माकपा के जॉन ब्रिटास, भाकपा के संदोष कुमार पी, आरएसपी के एन के प्रेमचंद्रन और वाइको भी उपस्थित थे।संशोधित वक्फ विधेयक, जिसे अगस्त 2024 में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजा गया था, बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा।CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सांसद कुल आठ घंटे तक विधेयक पर बहस करेंगे, जिसमें सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 4.40 घंटे और विपक्ष को 3.20 घंटे आवंटित किए गए हैं।अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू संशोधित संशोधनों के साथ विधेयक पेश करने के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। बहस के बाद रिजिजू चर्चा का जवाब देंगे और विधेयक को पारित करने के लिए सदन की मंजूरी मांगेंगे।जबकि विपक्ष ने सर्वसम्मति से विधेयक का विरोध करने का निर्णय लिया है, तेलुगू देशम पार्टी (TDP), जनता दल (यू) (JDU) और LJP (रामविलास) सहित BJP के सहयोगी दलों ने वक्फ विधेयक के पारित होने का समर्थन करते हुए सरकार के प्रति अपना मजबूत समर्थन जताया है।Waqf Bill: नीतीश कुमार की JDU एक शर्त पर करेगी BJP के वक्फ बिल का समर्थन! जानिए क्या है वो शर्त