Waqf Bill: कल लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, चर्चा के लिए सरकार ने तय किए 8 घंटे – waqf amendment bill be presented tomorrow 2 april in lok sabha 8 hours fixed for discussion
Waqf Amendment Bill in Lok Sabha: संशोधित वक्फ विधेयक बुधवार (2 मार्च) को लोकसभा में चर्चा और पारित करने के लिए रखा जाएगा। सूत्रों ने मंगलवार (1 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को करीब 12 बजे बिल को संसद में पेश किया जाएगा। इस बिल पर चर्चा के लिए सरकार ने 8 घंटे का समय तय किया है। हालांकि, विपक्ष ने 12 घंटे का समय मांगा है। अल्पसंख्यक एवं संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार (31 मार्च) को कहा था कि सरकार संशोधित वक्फ विधेयक को संसद में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है।उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों पर समाज में अशांति फैलाने तथा इसके प्रावधानों को लेकर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया। वीकेंड और ईद की छुट्टी के बाद मंगलवार को संसद की बैठक फिर से शुरू होगी। रिजिजू ने कहा कि विधेयक को पेश करने का समय संसद की बैठक के बाद विचार-विमर्श के पश्चात तय किया जाएगा, लेकिन वह चाहते हैं कि इसे यथाशीघ्र पारित किया जाए।संसद का चालू बजट सत्र 4 अप्रैल को समाप्त होना है। इस विधेयक को कानून बनाने के लिए लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में पारित कराना होगा। सरकार ने संकेत दिया है कि वह मंगलवार को विभिन्न दलों के नेताओं के साथ विधेयक पेश करने के समय पर चर्चा करेगी।विपक्ष कर रहा है विरोधविपक्षी दल इस विधेयक का कड़ा विरोध कर रहे हैं। वे इसे असंवैधानिक तथा मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ बता रहे हैं। कई प्रमुख मुस्लिम संगठन इस विधेयक के खिलाफ समर्थन जुटा रहे हैं। इस विधेयक की संसद की संयुक्त समिति ने पड़ताल की थी। JPC ने कई संशोधनों के साथ इसे मंजूरी दी थी।