Jio हॉटस्टार पर फ्री में देखें IPL 2025 का पूरा सीजन, जियो लेकर आया आईपीएल के लिए धमाकेदार ऑफर – jio ipl cricket plan jio recharge plans offering free jiohotstar subscription 90 days
Jio IPL Cricket Plan: भारत में आईपीएल, क्रिकेट फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। क्रिकेट के इस फेस्टिव सीजन की शुरुआत बस कुछ ही दिनों यानी 22 मार्च से होने वाली है।2 महीनों से ज्यादा चलने वाले इस इवेंट में तमाम क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी। आईपीएल देखने के लिए उत्साहित जियो क्रिकेट फैंस के लिए कंपनी खास ऑफर लेकर आई है। Jio SIM के मौजूदा और नए ग्राहकों को सिर्फ 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान पर ढेर सारे फायदे मिलेंगे, जिसमें 90 दिन का फ्री JioHotstar और 50 दिन का फ्री JioFiber/AirFiber ट्रायल शामिल है। फ्री में IPL का मजा अगर आप जियो यूजर हैं और फ्री में IPL का मजा लेना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। जियो ने ऐलान किया है कि 299 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर यह ऑफर मिलेगा। अगर आप नया जियो सिम ले रहे हैं, तो आपको कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराना होगा, तभी आप फ्री में IPL देख सकेंगे। वहीं, पुराने जियो यूजर्स के लिए भी यही नियम लागू होगा। यानी, अगर आप IPL देखना चाहते हैं, तो आपको 299 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज करना होगा।4K क्वालिटी में देखें मैचवहीं इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच Jio SIM खरीदनी होगी या अपने मौजूदा Jio नंबर पर 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा।रिलायंस जियो के मुताबिक, अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर में ग्राहकों को 90 दिन का फ्री जियोहॉटस्टार सब्स्क्रिप्शन मिलेगा। यूजर्स 4K क्वालिटी तक ऑनलाइन मैच देख पाएंगे।इसके अतिरिक्त, रिलायंस जियो 50 दिनों के लिए जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी प्रदान कर रही है, जिसमें 800 से अधिक टीवी चैनल, 11 से अधिक ओटीटी ऐप्स और अनलिमिटेड वाई-फाई की सुविधा शामिल है।कुछ और सस्ते डेटा प्लान 25 रुपये का प्लान – इसमें 2GB डेटा मिलता है। 61 रुपये का प्लान – इसमें 6GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता आपके मौजूदा प्लान जितनी होती है। 121 रुपये का प्लान – इसमें 12GB डेटा मिलता है और यह भी आपके मौजूदा प्लान के साथ चलता है। कहां से खरीदें?आप जियो के ये प्लान MyJio ऐप, जियो की आधिकारिक वेबसाइट (www.jio.com), या फिर पेटीएम, गूगल पे, फोनपे जैसे ऐप्स से रिचार्ज कर सकते हैं।