Water ATM: दिल्ली में मिलेगा साफ पानी, रेखा सरकार लगाएगी 5000 वाटर ATM, जानें पूरा प्लान – water atm delhi rekha gupta bjp government to install 5000 water atm drinking low price know full plan
दिल्ली सरकार ने लोगों के पीने की पानी समस्या खत्म करने के लिए नई पहल शुरू की है। दिल्ली सरकार शहर के स्लम एरिया और जेजे कलस्टर में वाटर एटीएम लगवाने की तैयारी में है। इससे यहां रहने वाले लोगों की दिल्ली जल बोर्ड के वाटर टैंकर पर निर्भरता कम हो जाएगी। दिल्ली में रेखा सरकरा 5000 नए वाटर एटीएम लगाने की तैयारी में है। जिससे कम कीमत पर साफ पानी सभी को मुहैया कराया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि जल ‘कियोस्क’ को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत लगाया जाएगा।इन्हें खासतौर से उन जगहों पर लगाया जाएगा, जहां पाइपलाइन नहीं है और जलापूर्ति टैंकरों पर निर्भर हैं। वाटर एटीएम से लोगों को पीने योग्य पानी किफायती दरों में मिलेगा। योजना के पहले चरण में यह वाटर ATM व्यवसायिक केंद्रों और बाजारों में लगाए जाएंगे।गुरुग्राम और फरीदाबाद में वाटर ATM कामयाबसंबंधित खबरेंबता दें कि गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत NCR के शहरों में वाटर ATM काफी पॉपुलर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में भी नई दिल्ली नगर पालिका परिषद क्षेत्रों में ये सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। इधर जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम वाटर एटीएम से पानी मुहैया कराने की तैयारी में है। इसके अलावा यह भी तलाश रहे हैं कि क्या इन मशीनों में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलें वापस किया जा सकेगा या नहीं। ताकि इन पानी की बोतलों को रिसाइकिल करके दोबारा में प्रयोग में लाई जा सके।आप सरकार ने भी लगाए थे वाटर ATMसाल 2023 में, पिछली AAP सरकार ने शहर के झुग्गी बस्तियों में 500 वाटर ATM लगाने की घोषणा की थी। हालांकि इस योजना को जमीनी स्तर पर नहीं उतारा जा सका। हरि नगर खजान बस्ती, शकूरबस्ती, कालकाजी में देशबंधु अपार्टमेंट और झारोदा में कुछ यंत्र लगाए गए थे। हालांकि यह कामयाब नहीं हो सके।क्या है ‘वाटर ATM’?‘वाटर एटीएम’ एक खास मशीन है, जो साफ पानी मुहैया कराती है। इसमें एक कार्ड या सिक्के डालकर पानी लिया जा सकता है। आमतौर पर ये मशीनें बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर लगाई जाती हैं। इससे लोगों को आसानी से पानी मिलेगा और बोतल खरीदने की जरूरत कम होगी।Watermelon Buying Tips: तरबूज खरीदते वक्त अपनाएं ये 30 सेकंड की ट्रिक, मिलेगा हमेशा मीठा फल