जिम में ज्यादा वजन उठाने से Weightlifter की अचानक हुई मौत, 17 साल की यष्टिका उठा रही थी 270 Kg का वेट – yastika acharya died in gym while practicing of weightlifting
Weightlifter Viral Video: जिम में वेटलिफ्टिंग करना सेहत के लिए फायदेमंद होता है लेकिन अगर सही तकनीक और उचित देखरेख के बिना भारी वजन उठाया जाए, तो यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई, जिसमें वेटलिफ्टिंग करने के दौरान एक युवा खिलाड़ी की मौत हो गई। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें एकमहिला पॉवरलिफ्टर की ट्रेनिंग के दौरान गर्दन पर बारबेल गिरने से मौत हो गई।17 साल की यष्टिका उठा रही थी 270 Kg का वेटसोशल मीडिया इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि, 17 साल की यष्टिका आचार्य वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है। लेकिन वह जैसे ही वजन उठाती है उनका गर्दन टूट जाता है और उनकी मौत हो जाती है।बता दें कि जूनियर नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली यष्टिका आचार्य 18 फरवरी को जिम में अभ्यास कर रही थीं, तभी 270 किलोग्राम का बारबेल उनकी गर्दन पर गिर गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना उस समय हुई, जब प्रैक्टिस के समय हाथ स्लिप होने से अचानक संतुलन बिगड़ा और 270 किलो वजनी रोड यष्टिका की गर्दन पर गिर गया, इस दौरान तेज झटका लगा। वहां मौजूद खिलाड़ियों ने बताया कि ट्रेनर यष्टिका को वेट लिफ्ट करवा रहा था।वहीं इस घटना को लेकर नया शहर पुलिस स्टेशन के अधिकारी विक्रम तिवारी ने पुष्टि की कि बारबेल गिरने से गर्दन में घातक चोट आई।