ट्रेंडिंग
ITR Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जारी किया ITR-2 फॉर्म, जानिए 5 बड़े बदलाव - income tax departm... क्या होगा अगर पुरानी कंपनी के PF को नई कंपनी के साथ ट्रांसफर नहीं करेंगे? नहीं मिलेगा इंटरेस्ट, जानि... अपना 25000 रुपये का ट्रैफिक चालान करना है जीरो? 10 मई को दिल्ली मे लग रही है लोक अदालत - want to mak... Health Insurance: कैसे चुनें सबसे सही हेल्थ इंश्योरेंस प्लान? इन 6 बातों का रखें ध्यान - how to choo... Gold Rate Today: दिल्ली में सोना 550 रुपये उछला, चांदी 400 रुपये टूटी, चेक करें दाम - gold rate toda... Home Loan: 6.6% तक आ जाएगी होम लोन की ब्याज दर? कब और कैसे मिलेगा लाभ? - home loan interest may drop... EPFO के 7 बड़े बदलाव: UAN एक्टिवेशन से लेकर PF ट्रांसफर तक, जानिए पूरी डिटेल - epfo update 7 latest ... Bank of Baroda ने घटाया FD पर ब्याज, करोड़ों ग्राहकों को लगेगा झटका - bank of baroda fixed deposit i... Travel: यादगार यादें बनाने के लिए बेस्ट हैं 5 डेस्टिनेशन, 60000 रुपये में पूरा हो जाएगा ट्रिप - best... Explained: ITR-1 से ITR-7 तक... जानिए किसके लिए है कौन-सा ITR फॉर्म - income tax return forms itr 1 ...

क्या होगा अगर पुरानी कंपनी के PF को नई कंपनी के साथ ट्रांसफर नहीं करेंगे? नहीं मिलेगा इंटरेस्ट, जानिये नियम – epf employee provident fund transfer what happen if old company pf did not transfer to new job epfo

2

EPFO: क्या आपको पुरानी कंपनी को छोड़े कई साल हो गए हैं? आपने अभी तक पुरानी कंपनी के पीएफ को ट्रांसफर नहीं किया है? क्या आपको ऐसा लगता है कि पीएफ ट्रांसफर नहीं करने के बाद भी पुरानी कंपनी के PF अकाउंट पर अभी भी ब्याज मिल रहा होगा? यहां आपको बता दें कि पुराने इनएक्टिव EPF अकाउंट पर इंटरेस्ट बस कुछ सालों के लिए ही मिलता है। टाइम पीरियड खत्म होने के बाद इंटरेस्ट मिलना बंद हो जाएगा। यहां जानिये कब तक मिलता है एनएक्टिव पीएफ अकाउंट पर ब्याज।पीएफ नहीं ट्रांसफर करने पर होता है नुकसानकर्मचारियों के भविष्य निधि यानी ईपीएफ (EPF) को देश में सबसे भरोसेमंद रिटायरमेंट सेविंग्स ऑप्शन में गिना जाता है। इसमें टैक्स में छूट के साथ बेहतर ब्याज दर भी मिलती है। लेकिन अगर आपने नौकरी बदलने के बाद पुराना ईपीएफ खाता नई कंपनी में ट्रांसफर नहीं किया है, तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। बहुत से कर्मचारी सोचते हैं कि बिना ट्रांसफर किए भी पुराने अकाउंट में ब्याज मिलता रहेगा, लेकिन ऐसा केवल एक तय समय तक होता है।संबंधित खबरेंनौकरी बदलने पर क्या होता है ईपीएफ अकाउंट का?जब कर्मचारी नई नौकरी जॉइन करता है तो ईपीएफ खाता अपने आप ट्रांसफर नहीं होता। इसके लिए कर्मचारी को EPFO की Member Sewa Portal पर जाकर खुद ट्रांसफर करने का प्रोसेस शुरू करना होता है। जब तक ट्रांसफर नहीं होता, पुराना PF अकाउंट जस का तस पड़ा रहता है, हालांकि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) वही रहता है।क्या बिना ट्रांसफर किए ब्याज मिलता रहता है?हां, पुराने ईपीएफ अकाउंट पर ब्याज मिलता रहेगा लेकिन एक सीमित टाइमपीरियड तक ही मिलेगा। EPFO नियमों के अनुसार अगर किसी ईपीएफ अकाउंट में 36 महीने यानी 3 साल तक कोई योगदान नहीं होता और कर्मचारी काम नहीं कर रहा होता, तो वह खाता निष्क्रिय यानी इनऑपरेटिव ऐलान कर दिया जाता है। ऐसे में ब्याज मिलना बंद हो जाता है।उदाहरण के तौर पर अगर आपने 2020 में नौकरी छोड़ी और अकाउंट ट्रांसफर नहीं किया, तो 2023 तक ही उस अकाउंट में ब्याज मिलेगा। उसके बाद वह अमाउंट बिना ब्याज के पड़ी रहेगी। मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में ईपीएफ पर 8.25% की ब्याज दर तय की गई है, जिससे आप लंबे समय तक ब्याज का फायदा नहीं उठा पाएंगे।क्या होता है नुकसानपुराने अकाउंट में योगदान बंद होने पर आप कंपाउंडिंग ब्याज का फायदा नहीं उठा पाते। इसके साथ ही अगर अकाउंट में आधार, बैंक और पैन की जानकारी अपडेट नहीं है तो पैसा निकालने और अन्य सर्विस में परेशानी आएगी।EPF खाता ट्रांसफर करने के लिए क्या करें?EPFO Member Portal पर लॉगिन करके ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करें।बैंक खाता, आधार और पैन की जानकारी अपडेट रखें।पासबुक पर नजर रखें ताकि ब्याज और योगदान ट्रैक कर सकें।जब तक जरूरी न हो, ईपीएफ से पैसा समय से पहले न निकालें।₹1 लाख का पर्सनल लोन चाहते हैं? जानिए कितना होना चाहिए क्रेडिट स्कोर

Leave A Reply

Your email address will not be published.